IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक 1 विकेट गंवाकर 94 रन बना लिए हैं।
IND vs WI 2nd Test: दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, लंच ब्रेक तक 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 94 रन, जायसवाल ने पारी संंभाली
Table of Contents
IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी और दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक 1 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मंझी हुई पारी खेली। केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को संभाला और लंच ब्रेक तक नाबाद 40 रनों की पारी खेली। इस दौरान साई सुदर्शन ने 16 रन बनाते हुए उनका बखूबी साथ दिया।
IND vs WI 2nd Test: लंच ब्रेक तक का हाल
दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई और इसके बाद केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हो गए।
That will be Lunch on Day 1️⃣
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
Yashasvi Jaiswal and Sai Sudharsan end the session with 94/1 on the board 👍
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ybj_19 | @klrahul pic.twitter.com/0xuAKIIIP9
IND vs WI 2nd Test: जायसवाल ने संभाली भारतीय पारी
दूसरे छोर से यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी को संभाले रखा। जायसवाल ने लंच ब्रेक तक 78 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चाके लगाए। साई सुदर्शन ने दूसरे टेस्ट मैच में लंच ब्रेक तक 3 चौके की मदद से नाबाद 16 रन बनाए।
View this post on Instagram
IND vs WI 2nd Test के लिए दोनों टीमों की Playing XI
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज: टेगनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज, शाई होप, केवोन इमलाच (विकेट कीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोमेल वार्रिकन, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।