इससे ज्यादा लोग तो रणजी में थे... वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले से गायब दिखे फैंस, दिल्ली टेस्ट में लोगों को आई विराट कोहली की याद

Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जा रहा है। मुकाबले में स्टेडियम बिल्कुल खाली दिख रहा है। दिल्ली में इससे ज्यादा लोग तो विराट कोहली का रणजी मैच देखने के लिए पहुंचे थे।

iconPublished: 10 Oct 2025, 12:33 PM
iconUpdated: 10 Oct 2025, 12:35 PM

Virat Kohli, IND vs WI 2nd Delhi Test Empty Stadium: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए मैदान पर है। बता दें कि यह विराट कोहली (Virat Kohli) की रिटायरमेंट के बाद घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज है।

दिल्ली में खेला जा रहा टेस्ट काफी खाली-खाली सा लग रहा है। साफ शब्दों में कहें तो दिल्ली में टेस्ट देखने के लिए बहुत ही कम फैंस पहुंचे हैं। इससे कहीं ज्यादा फैंस तो रणजी मुकाबला देखने पहुंचे Lथे, जिसमें विराट कोहली खेलते हुए नजर आए थे।

खाली स्टेडियम की तस्वीरें वायरल

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की खाली स्टैंड्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में साफतौर पर देखा जा सकता है। स्टेडियम लगभग पूरी तरह खाली दिख रहा है।

कोहली के रणजी मैच में खचाखच भरा था स्टेडियम

इस साल की शुरुआत यानी जनवरी-फरवरी में विराट कोहली दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पर उतरे थे। मुकाबले में कोहली को देखने के लिए फैंस की काफी भीड़ इकट्ठा हुई थी।

सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स उस वक्त की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं जब विराट कोहली का रणजी मैच देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा था। इससे साफ जाहिर होता है कि टीम इंडिया के मौजूदा स्क्वॉड में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो क्राउड को अपनी तरफ आकर्षित कर सके।

भारतीय टीम सीरीज में आगे (Virat Kohli)

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था, जिसमें उन्होंने एक पारी और 140 रनों से जीत दर्ज की थी।

Read more: Hardik Pandya: करवाचौथ से पहले रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हार्दिक पांड्या! सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा VIDEO

KL Rahul: 'क्लास बंक' करके केएल राहुल को देखने आए फैंस, दिल्ली टेस्ट में भारतीय ओपनर ने लापरवाही से गंवाया विकेट; देखें

IND vs WI 2nd Test: दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, लंच ब्रेक तक 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 94 रन, जायसवाल ने पारी संंभाली