IND vs WI Test 2025: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत कल यानी 02 अक्टूबर से हो रही है। यह टीम के लिए 15 सालों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के बगैर पहली सीरीज होगी।
IND vs WI: कोहली, रोहित और अश्विन के बगैर 15 साल बाद टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में नहीं होंगे दिग्गज

IND vs WI Test 2025, Rohit-Kohli-Ashwin: भारतीय ने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2025 का खिताब जीता। अब टीम इंडिया को अगली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट (IND vs WI) में खेलनी है, जिसकी शुरुआत कल यानी 02 अक्टूबर, गुरुवार से हो रही है।
यह टीम इंडिया के लिए 15 सालों में पहली ऐसी घरेलू टेस्ट सीरीज होगी, जिसमें बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नहीं दिखाई देंगे। बता दें कि रोहित और कोहली टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं, जबकि अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
इससे पहले 2010 में हुआ था ऐसा
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले 2010 में ऐसा हुआ था कि जब घरेलू सरजमीं पर खेली गई टेस्ट सीरीज के भारतीय स्क्वॉड में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन में से कोई भी शामिल नहीं था।

Tomorrow, after nearly 15 years, India will play a home Test without Ravi Ashwin, Virat Kohli or Rohit Sharma.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 1, 2025
- The last such occurrence was back in November 2010. pic.twitter.com/Yc0d5VuooK
तीनों के बगैर दूसरी टेस्ट सीरीज (IND vs WI)
यह भारतीय टीम की दूसरी टेस्ट सीरीज होगी, जिसमें तीनों ही दिग्गज नहीं होंगे। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी तीनों ही खिलाड़ी नहीं थे। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज से पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था।
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज शेड्यूल (IND vs WI)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 02 अक्टूबर, गुरुवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। फिर दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर, शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड (IND vs WI)
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाज, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोहान लेने, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स, जोमेल वार्रिकन, जेडिया ब्लेड्स, केवलन एंडरसन, टेविन इमलाच।
IND vs PAK: 5 अक्टूबर को फिर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच, इस बार श्रीलंका में होगी भिड़ंत