IND vs WI 1st Test: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने घर में जीता पहला टेस्ट मैच, वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से हराया

IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज को अहमदाबाद टेस्ट मैच में एक पारी और 140 रनों से करारी शिकस्त दी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 04 Oct 2025, 01:45 PM
iconUpdated: 04 Oct 2025, 02:05 PM

IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक इनिंग और 140 रनों से जीत हासिल की है। शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी में ये टीम इंडिया की भारतीय सरजमीं पर पहली जीत रही।

वेस्टइंडीज (IND vs WI) को अहमदाबाद में बड़ी हार देने के बाद टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन किया।

IND vs WI 1st Test: मैच का हाल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के पहले सेशन में ही जीत हासिल कर ली। मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने खेल के तीसरे दिन 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी को घोषित किया।

भारतीय टीम पहली पारी में 286 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन के जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 146 रन पर सिमट गई, जिससे उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में तीन खिलाड़ियों ने कमाल किया।

राहुल-जुरेल-जडेजा ने जड़े शतक

सबसे पहले केएल राहुल ने दमदार शतकीय पारी खेली। राहुल ने 197 गेंद में 100 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा ध्रुव जरेल ने 210 गेंद में 125 रनों की पार खेली। अपनी इस पारी में जुरेल ने 15 चौके और 3 छक्के भी लगाए। राहुल और जुरेल के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी कमाल किया। जडेजा 176 गेंद में 104 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में जडेजा ने 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए।

IND vs WI: मोहम्मद सिराज का जलवा बरकरार

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी कमाल का खेल दिखाया। भारत के लिए सबसे ज्यादा मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 विकेट अपने नाम किए।

IND vs WI: Mohammed Siraj
IND vs WI: Mohammed Siraj

इसके अलावा कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने मैच में 4-4 विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह के खाते में 3 विकेट आया। बुमराह को दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं मिल पाया। वहीं वाशिंगटन सुंदर को दोनों पारियों को मिलाकर 2 सफलता हाथ लगी।

Read More: मियां भाई या बूम-बूम बुमराह, कमाई के मामले में कौन है आगे?

नीतीश रेड्डी का ये बवाल कैच देख फैंस की आंखे फटी, स्पाइडरमैन जैसी लगाई छलांग; VIDEO देख नहीं होगा यकीन

रोहित शर्मा की कप्तानी पर छाए संकट के बादल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आज हो सकता है टीम का ऐलान; कोहली की होगी वापसी?