IND vs WI 1st Test Day 2 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। टीम के लिए केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारियां खेलीं।
IND vs WI 1st Test Day 2: केएल राहुल, जुरेल और जडेजा ने जड़ा शतक, 286 रनों की हुई बढ़त; भारत के नाम रहा दूसरा दिन

IND vs WI 1st Test Day 2 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट (IND vs WI 1st Test) का दूसरा दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। दूसरे दिन टीम के लिए केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया। तीनों के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। टीम के लिए जडेजा और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं।
सबसे पहले केएल राहुल ने जड़ा शतक (IND vs WI 1st Test)
दूसरे दिन सबसे पहले केएल राहुल ने शतक पूरा किया। ओपनर बल्लेबाज ने 197 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 100 रन स्कोर किए। लंच से पहले राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद की।
View this post on Instagram
फिर जुरेल और जडेजा ने लगाया शतक (IND vs WI 1st Test)
दिन के तीसरे सेशन में पहले ध्रुव जुरेल और बाद में रवींद्र जडेजा ने शतक पूरा किया। जुरेल ने 210 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 125 रन स्कोर किए।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके बाद जडेजा ने 168 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। दिन समाप्त होने तक जडेजा क्रीज पर ही मौजूद हैं। उनके साथ वाशिंगटन सुंदर 13 गेंदों में 09 रन बनाकर नाबाद हैं।
बड़े स्कोर पर पहुंची टीम इंडिया (IND vs WI 1st Test)
अपनी पहली पारी में बैटिंग कर रही टीम इंडिया ने दूसरा दिन पूरा होने तक 5 विकेट पर 448 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। गिल ब्रिगेड ने 286 रनों की बढ़त अपने नाम कर ली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया कितने रन पर पारी घोषित करती है।
View this post on Instagram
पहली पारी में वेस्टइंडीज फ्लॉप
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम अपनी पहली पारी में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका। इस दौरान भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट अपने खाते में डाले।