IND vs WI 1st Test Day 1 Weather: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 02 अक्टूबर से पहला टेस्ट खेला जाएगा। मुकाबले का पहला दिन ही बारिश की चपेट में आ सकता है। तो आइए जानते हैं कि मौसम कैसा रहेगा।
IND vs WI 1st Test Weather: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट पर मौसम की मार? अहमदाबाद में पहले दिन बारिश के आसार

IND vs WI 1st Test Day 1 Weather Forecast: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs WI) की शुरुआत 02, अक्टूबर गुरुवार से हो रही है। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के पहले ही दिन बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
पहले ही टेस्ट के पहले दिन बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि गुरुवार को अहमदाबाद का मौसम कैसा होगा।
टेस्ट के पहले दिन अहमदाबाद का मौसम? (IND vs WI)
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को अहमदाबाद में भारी बारिश की उम्मीद है। पहले दिन करीब 59 फीसद बारिश आने के आसार हैं। लिहाजा पहला दिन बारिश में धुल सकता है। वहीं आसमान में करीब 77% बादल भी छाए रह सकते हैं। तकरीबन 1.5 घंटे तक बारिश हो सकती है।

वहीं तापमान करीब 33 डिग्री के आसपास रह सकता है। इसके अलावा 15 से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि असल में पहले दिन बारिश कितना परेशान करती है।
दूसरे और तीसरे दिन बारिश की उम्मीद नहीं (IND vs WI)
पहले दिन के बाद मुकाबले के दूसरे और तीसरे दिन यानी 03 और 04 अक्टूबर को बारिश की संभावना नहीं है। फिर चौथे और पांचवें दिन यानी 05 और 06 अक्टूबर को भी बारिश आने की उम्मीद है। देखने वाली बात यह भी होगी कि असल में मुकाबले के पांचों दिन कैसे गुजरते हैं।

अहमदाबाद में टेस्ट रिकॉर्ड
अहमदाबाद में अब तक कुल 15 टेस्ट खेले जा चुके हैं। इन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 और दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 4 मैच जीते हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाज, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोहान लेने, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स, जोमेल वार्रिकन, जेडिया ब्लेड्स, केवलन एंडरसन, टेविन इमलाच।
Read more: बहुत जल्द RCB को मिलने वाला है नया खरीदार? इस पोस्ट के बाद तेज हुई चर्चा