IND vs UAE: एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी भारत और यूएई की टीमें, जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच।
IND vs UAE: भारतीय टीम यूएई के खिलाफ करेगी एशिया कप 2025 की शुरुआत, जानें कब और कहां देखें लाइव

Table of Contents
IND vs UAE Live Streaming Details: एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितंबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम का अभियान 10 सितंबर से शुरू होगा, जब वह अपने पहले मैच में यूएई से भिड़ेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया करीब एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरने वाली है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम चाहेगी कि जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करे और टूर्नामेंट में मजबूत संदेश दे।
IND vs UAE: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक दोनों टीमें सिर्फ एक बार टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने आई हैं, जहां भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। वनडे में दोनों के बीच अब तक 3 मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने सभी तीन जीते जबकि यूएई एक भी मैच जीतने में नाकाम रहा।
IND vs UAE: कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला 10 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
IND vs UAE: कहां देख सकते हैं मुकाबला लाइव
भारत और यूएई के बीच होने वाले इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, अगर आप टीवी से दूर हैं तो इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
IND vs UAE: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
IND vs UAE: एशिया कप 2025 के लिए UAE की टीम
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, इथान डि सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्धीकी, मतिउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।
Read More Here:
‘मैं गिरगिट जैसा बन गया...’ दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानकार होगी हैरानी
‘मुझे इज्जत दोगे तो…’ एशिया कप 2025 से पहले श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान, केकेआर पर भी साधा निशाना