IND vs UAE: क्या बारिश बिगाड़ेगी एशिया कप में भारतीय टीम के पहले मैच का मजा? जानें दुबई का वेदर अपडेट

IND vs UAE Weather Report: एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत और यूएई की टीमें आमने-सामने होंगी। आइए जानते हैं, इस मैच के दौरान दुबई का मौसम कैसा रहने वाला है।

iconPublished: 10 Sep 2025, 10:18 AM
iconUpdated: 10 Sep 2025, 10:28 AM

IND vs UAE Weather Report: एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है, जहां पहले मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग की टीमें आमने-सामने हुई थीं। वहीं, आज इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच भारत और यूएई के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम के पास इस टूर्नामेंट की आधिकारिक मेज़बानी का अधिकार है, लेकिन व्यावहारिक रूप से इसका आयोजन यूएई में ही किया जा रहा है। भारत और यूएई के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर फैन्स बेहद उत्साहित हैं। आइए जानते हैं कि इस मैच के दौरान दुबई में मौसम कैसा रहने वाला है।

IND vs UAE: कैसा रहेगा मौसम का हाल

भारत और यूएई के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के दौरान खिलाड़ियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई में तापमान करीब 35-36 डिग्री तक रहने की संभावना है, वहीं उमस लगभग 50% तक हो सकती है। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि इस मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है और दर्शकों को बिना रुकावट के पूरा मैच देखने को मिल सकता है।

Axar Patel watches as Jasprit Bumrah gets ready to bowl, Asia Cup 2025, Dubai, September 8, 2025

IND vs UAE: क्या होगा पिच का हाल

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही बराबर मदद प्रदान करती है। शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को स्विंग और मूवमेंट से फायदा हो सकता है, जबकि मिडिल ओवरों में स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना आमतौर पर आसान माना जाता है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।

Fireworks go off at the end of the ILT20 final in Dubai, MI Emirates vs Dubai Capitals, final, Dubai, ILT20, February 17, 2024

IND vs UAE: यूएई का एशिया कप के लिए स्क्वाड

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आर्यंश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, ईथन डीसूज़ा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फ़ारूक़, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जुहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान

A victorious UAE team celebrates the series win, UAE vs Bangladesh, 3rd T20I, Sharjah, May 21, 2023

IND vs UAE: भारत का एशिया कप के लिए स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

READ MORE HERE:

'पैर में लकवा, पीठ में डली रॉड...' श्रेयस अय्यर का चौंकाने वाला खुलासा, दर्द सुनकर सिहर उठेंगे आप!

'जसप्रीत बुमराह को तैयार किया जा सकता है…’ एशिया कप 2025 से पहले योगराज सिंह ने भारतीय टीम को दिया बड़ा सुझाव

Follow Us Google News