IND vs UAE: एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत और यूएई आमने-सामने होंगे। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में जीत किसकी हो सकती है।
IND vs UAE Match Prediction: भारत या यूएई किसकी होगी जीत, जानिए मुकाबले से पहले भविष्यवाणी

एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है, और दूसरे दिन भारत और यूएई अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आज यानी 10 सितंबर को दुबई के मैदान में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं।
भारतीय टीम को इस एशिया कप के खिताब की प्रबल दावेदार माना जा रहा है, वहीं यूएई अपने घर पर खेलते हुए खुद को साबित करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में किसकी जीत की संभावना ज्यादा है और देखते हैं इसकी प्रेडिक्शन।
IND vs UAE: हेड टू हेड
भारत और यूएई की टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो दोनों टीमों ने अब तक इस फॉर्मेट में केवल एक बार भिड़ंत की है। 2016 के एशिया कप के दौरान हुआ यह मुकाबला भारत ने जीता था। वहीं, वनडे फॉर्मेट में तीन बार दोनों टीमों के बीच मैच हुआ, जिसमें भारत ने सभी तीनों मैचों में जीत हासिल की है।
IND vs UAE: मैच प्रेडिक्शन
भारत और यूएई के बीच होने वाले मुकाबले में भारत का पलड़ा साफ़ तौर पर भारी नजर आता है। भारतीय टीम का रिकॉर्ड यूएई के खिलाफ शानदार रहा है, और टीम इस समय काफी संतुलित दिख रही है। यही कारण है कि भारत इस मुकाबले में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
IND vs UAE: पिच रिपोर्ट
एशिया कप 2025 का यह दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, जबकि मिडिल ओवरों में स्पिनरों का अहम रोल देखने को मिलेगा।
IND vs UAE: यूएई की संभावित प्लेइंग 11
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जुहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, मुहम्मद फ़ारूक़, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह।
IND vs UAE: भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।