IND vs UAE: लगातार 15 'हार' के बाद भारत को यूएई के खिलाफ मिली जीत, आंकड़ा देख आपका भी चकरा जाएगा सिर

IND vs UAE: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन लगातार 15 हार के बाद भारतीय टीम को जीत मिली।

iconPublished: 11 Sep 2025, 10:17 AM

IND vs UAE, Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 की शानदार शुरुआत की है, जहां उन्होंने यूएई के खिलाफ पहले मुकाबले (IND vs UAE) में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने इस मैच को एकतरफा अंदाज़ में अपने नाम किया।

यूएई के खिलाफ टीम इंडिया ने यह मुकाबला 19 रनों से जीता, जबकि उस समय अभी भी 15.3 ओवर शेष थे। इसके बावजूद भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की। सबसे खास बात यह रही कि इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर टीम का हार का सिलसिला तोड़ दिया।

IND vs UAE: भारतीय टीम ने आखिरकार जीता टॉस

सूर्यकुमार यादव जब कल यूएई के खिलाफ टॉस करने आए तो उन्होंने टॉस जीतकर भारत की हार का सिलसिला समाप्त किया। दरअसल, भारतीय टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले 15 मुकाबलों में लगातार टॉस गंवाए थे। भारत ने अंतिम बार जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही, टॉस जीता था।

Suryakumar Yadav opted to bowl first against Muhammad Waseem's UAE, UAE vs India, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 10, 2025

इसके बाद टीम इंडिया ने 2 टी20, 8 वनडे और 5 टेस्ट मुकाबलों में टॉस गंवाए, जिसकी वजह से लगातार सबसे ज्यादा बार टॉस हारने का रिकॉर्ड भी भारतीय टीम के नाम दर्ज हो गया था। हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने अब उस सिलसिले को तोड़ दिया है।

IND vs UAE: कैसा रहा मुकाबले का हाल

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यूएई की टीम शुरुआती लड़ाई जरूर करती दिखी, लेकिन जल्द ही कुलदीप यादव की फिरकी में फंस गई। एक समय स्कोर 47/2 था, लेकिन इसके बाद पूरी टीम सिर्फ 57 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट झटके।

Kuldeep Yadav ran through UAE's batting order, UAE vs India, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 10, 2025

लक्ष्य का पीछा करने उतरे शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी आक्रामक अंदाज़ जारी रखा। अभिषेक के 30, गिल के 20 और सूर्यकुमार यादव के 7 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने महज 4.3 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Read more: Asia Cup 2025 Points Table: भारत की धमाकेदार जीत के बाद बदला पॉइंट टेबल का हाल, कौन सी टीम पहुंची टॉप पर?

IND vs UAE: आउट हो गया था यूएई का बल्लेबाज, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने इस वजह से अपील वापस लेकर जीता दिल; VIDEO

Follow Us Google News