IND vs UAE: एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि विश्वकप विजेता कोच अब यूएई का साथ दे रहे हैं।
IND vs UAE: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, भारत का वर्ल्ड कप विजेता कोच देगा यूएई का साथ

IND vs UAE, Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी 10 सितंबर से एशिया कप 2025 के अभियान की शुरुआत करने जा रही है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। लंबे समय बाद भारतीय टीम टी20 मुकाबला खेल रही है, जबकि यूएई हाल ही में ट्राई-सीरीज़ खेलकर इस टूर्नामेंट में उतरी है।
इस मुकाबले में भारत के सामने चुनौती और बढ़ सकती है, क्योंकि यूएई की टीम का मार्गदर्शन उस कोच के हाथों में है, जिसने भारत को 2007 टी20 विश्वकप जिताया था। लालचंद राजपूत जिन्होंने टीम इंडिया की कोचिंग की है वे यूएई के इस वक्त हेडकोच है।
IND vs UAE: भारतीय कोच करेगा यूएई की मदद
भारतीय टीम ने पहला आईसीसी टी20 विश्वकप का खिताब 2007 में जीता था और उस सफलता में लालचंद राजपूत ने अहम भूमिका निभाई थी। अब वही लालचंद राजपूत यूएई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त हैं और टीम उनकी निगरानी में खेल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि यूएई को उनके अनुभव का ज़रूर फायदा मिल सकता है।
IND vs UAE: दुबई में खेला जाएगा मुकाबला
भारत और यूएई एशिया कप 2025 के इस मुकाबले में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया को इस खिताब की प्रबल दावेदार माना जा रहा है, जबकि यूएई हाल ही में मुकाबले खेलकर टूर्नामेंट में उतरी है और घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर खुद को साबित करने की कोशिश करेगी।
IND vs UAE: किसका पलड़ा है भारी
भारत और यूएई के आपसी रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो आंकड़ों के मुताबिक टीम इंडिया का पलड़ा साफ़ तौर पर भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच जितने भी मुकाबले हुए हैं, उनमें भारत ने जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम इंडिया इस जीत के सिलसिले को जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
IND vs UAE: टीम इंडिया है तैयार
भारतीय टीम ने भले ही पिछले कई महीनों से टी20 मुकाबला नहीं खेला हो, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि हम यहां 4-5 दिनों से अभ्यास कर रहे हैं और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। इसके अलावा बाकी खिलाड़ी हाल ही में आईपीएल खेलकर आ रहे हैं, जिससे उन्हें लय बनाए रखने में मदद मिलेगी।
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी