IND vs UAE Toss And Playing 11: एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत और यूएई की टीमें मैदान पर हैं। मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया।
IND vs UAE Asia Cup 2025: भारत ने यूएई के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, प्लेइंग 11 से रिंकू सिंह-जितेश शर्मा का कटा पत्ता

IND vs UAE Toss And Playing 11 Update: एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत और यूएई की टीमें (IND vs UAE) दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर आमने-सामने हैं। मुकाबले के लिए भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन से रिंकू सिंह का पत्ता कट गया। पहले मुकाबले में फिनिशर रिंकू सिंह बेंच गर्म करते नजर आएंगे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी प्लेइंग 11 में जगह हासिल नहीं कर सके। टीम में संजू सैमसम को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है।
भारत ने 3 ऑलराउंडर्स को दिया मौका (IND vs UAE)
बता दें कि भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन मुख्य ऑलराउंडर शामिल हैं। इस लिस्ट में पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैं।
Asia Cup 2025. India won the toss and elected to field. https://t.co/Bmq1j2LGnG #INDvUAE #AsiaCup2025
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
टॉस के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान (IND vs UAE)
टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बात करते हुए कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा फ्रेश दिख रहा है। उमस है, शायद बाद में ओस आ सकती है। अगर हमें मौका मिलता है तो हम कुछ भी करने के लिए तैयार हैं लेकिन आज हम गेंदबाजी करना चाहते हैं। हम यहां जल्दी आए, 3-4 प्रैक्टिस सेशन किए और एक दिन ऑफ भी था।"
The 🪙 toss goes Team India's way and Suryakumar Yadav elects to field first!
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 10, 2025
Will Suryakumar & Bumrah run riot or will Alishan & Waseem fight fire with fire? 🔥#INDvUAE #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/bYAhSP4Boc
टॉस के बाद क्या बोले यूएई के कप्तान?
टॉस के बाद यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने कहा, "हम भी गेंदबाजी के लिए देख रहे थे। पिच फ्रेश है, शायद शुरुआत में गेंद हरकत करे। हमारी सीरीज अच्छी थी, सीरीज से कई पॉजिटिव पॉइंट्स लिए।
🚨 Playing XI 🚨
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 10, 2025
Moments to Ball One and both the sides announce a power-packed line-up! 🥊#INDvUAE #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/UozaV6kyfk
मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
यूएई की प्लेइंग 11
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह।