IND vs UAE Asia Cup 2025 2nd Match: एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की।
ND vs UAE: कुलदीप, शिवम और अभिषेक की चमक, यूएई को 57 रन पर किया ढेर, 27 गेंदों में मैच खत्म कर दर्ज की सबसे बड़ी जीत

IND vs UAE Asia Cup 2025 2nd Match Highlights: एशिया कप 2025 का दूसरा मैच भारत और यूएई के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की। यह भारत की टी20 इंटरनेशनल सबसे बड़ी जीत रही।
टीम को जीत दिलाने में कुलदीप यादव, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अहम योगदान दिया। कुलदीप ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं शिवम ने 3 विकेट अपने नाम किए। बाकी अभिषेक शर्मा ने बैटिंग करते हुए 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 30 रन बनाए। गिल ने 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 20* रन स्कोर किए।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत (IND vs UAE)
यह भारत की टी20 इंटरनेशनल में गेंदें बचने के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही। भारत ने 93 गेंद बाकी रहते जीत अपने नाम की यानी भारत ने फॉर्मेट में सबसे तेज रन चेज किया। इससे पहले मेन इन ब्लू ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 81 गेंद रहते जीत अपने नाम की थी।
🚨 HISTORY CREATED BY INDIA. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2025
- India registered their biggest ever T20i win in history (balls remaining). 🇮🇳 pic.twitter.com/RY0CZ96nlR
भारत के लिए टॉस जीतकर गेंदबाज करना फायदेमंद (IND vs UAE)
मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी यूएई 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए मैदान पर उतरे 11 बल्लेबाजों में सिर्फ 2 ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। ओपनिंग पर उतरे अलीशान शराफू ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 17 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 22 रन बनाए।

रन चेज में भारत का कमाल, पहली गेंद पर छक्के से हुई शुरुआत
I think he is the only batter on Earth whose career strike rate drops marginally after 30(16) with 2 fours and 3 sixes with strike rate of 187.5 😂😅
— ORANGE ARMY (@SUNRISERSU) September 10, 2025
That's abhishek sharma for you
pic.twitter.com/EYSuXOxkHH
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। अभिषेक ने पारी की पहली गेंद पर छक्का जड़कर महफिल लूट ली। टीम ने 4.3 ओवर में 1 विकेट पर 60 रन बनाकर जीत अपने खाते में डाली। इस दौरान यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने 1 विकेट लिया।