Asia Cup 2025: भारत ने यूएई के खिलाफ 9 विकेट से जीता मैचा, फिर भी रोहित-विराट को याद कर फैंस का छलका दर्द; देखें दर्द भरे रिएक्शन

Asia Cup 2025, Rohit Sharma And Virat Kohli: एशिया कप में भारतीय फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा को मिस करते नजर आए।

iconPublished: 11 Sep 2025, 11:07 AM
iconUpdated: 11 Sep 2025, 11:31 AM

Asia Cup 2025, Rohit Sharma And Virat Kohli: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ बुधवार (10 सितंबर) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला, जिसमें उन्होंने 9 विकेट से जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरुआत की। लेकिन फिर भी, फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा को याद करते नजर आए।

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, जिसके चलते वह 2025 एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं। दोनों दिग्गजों ने टीम इंडिया के 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद संन्यास का एलान कर दिया था।

Asia Cup 2025 में फैंस ने रोहित-विराट को किया याद

भले ही टीम इंडिया ने एशिया कप में यूएई के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन फैंस को भारत की जीत से ज्यादा इस बात का गम था कि टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं।

कुछ फैंस कोहली और रोहित के पोस्टर लेकर मैदान पर पहुंचे थे। वहीं तमाम फैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके एशिया कप के बीच रोहित और कोहली को याद दिया। फैंस के दर्द भरे रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

भारत ने 9 विकेट से जीता मैच

मुकाबले में टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने महज 4.3 ओवर में 1 विकेट पर 60 रन बनाकर जीत अपने खाते में डाल ली। इस दौरान टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए।

Read more: IND vs UAE: लगातार 15 'हार' के बाद भारत को यूएई के खिलाफ मिली जीत, आंकड़ा देख आपका भी चकरा जाएगा सिर

IND vs UAE: लगातार 15वीं और सबसे बड़ी जीत से लेकर भारत ने यूएई के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, सिर्फ 27 गेंदों में जीता मैच

Follow Us Google News