IND vs UAE: एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच खेले जा रहे मुकाबले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए यूएई की टीम को 57 रनों पर समेट दिया।
IND vs UAE: एक तरफ फिरकी दूसरी तरफ रफ्तार, बीच में फंस गए यूएई के बल्लेबाज; भारत के खिलाफ 57 रनों पर सिमटी टीम

IND vs UAE: एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच खेले जा रहे पहले मुकाबले में यूएई की पूरी टीम 57 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो वहीं भारतीय ऑलराउंडर शुवम दुबे ने 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कैप्टन सूर्या के फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के बल्लेबाजों का तो दम ही निकाल दिया।
IND vs UAE: कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए
यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.1 ओवर में 57 रन ही बना पाई। भारत की ओर से कुलदीप यादव की जादूगरी फिरकी ने और शुवम दुबे की धारदार गेंदबाजी ने यूएई के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया। कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाए।
𝙄𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜𝙨 𝘽𝙧𝙚𝙖𝙠!
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
Stunning bowling display from #TeamIndia! 🔥
4⃣ wickets for Kuldeep Yadav
3⃣ wickets for Shivam Dube
1⃣ wicket each for Varun Chakaravarthy, Axar Patel & Jasprit Bumrah
Scorecard ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#AsiaCup2025 | #INDvUAE pic.twitter.com/cvs2anfip6
कुलदीप यादव ने मोहम्मद वसीम, राहुल चोपड़ा, हर्षित कौशिक और हैदर अली को पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं शिवम दुबे ने आसिफ खान, ध्रुव पराशर और जुनैद सिद्दीकी को आउट किया। यूएई का पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने अलीशान शराफू के रूप में लिया। वरुण चक्रवर्ती ने मोहम्मद जोहैब को आउट किया और अक्षर पटेल ने सिमरनजीत सिंह को पवेलियन की राह दिखाई।
View this post on Instagram
IND vs UAE: मैच का हाल
भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के खिलाड़ी को 57 रनों पर ऑलआउट कर दिया। अब भारतीय टीम को जीत के लिए 58 रनों की जरूरत है। जिसमें खबर लिखे जाने तक अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर 40 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं।