IND vs SL: पड़ोसी देश श्रीलंका इस समय भीषण प्राकृतिक आपदा, चक्रवात 'दित्वा' से हुई तबाही से उबरने की कोशिश कर रहा है। इस मुश्किल समय में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंसानियत और खेल भावना की मिसाल पेश की है।
IND vs SL: श्रीलंका की मदद के लिए हाथ बढ़ाएगी टीम इंडिया, चक्रवात 'दित्वा' से हुए नुकसान की भरपाई के लिए खेलेगी खास सीरीज
IND vs SL Team India Play T20I Series: पड़ोसी देश श्रीलंका इस समय अपने सबसे बुरे प्राकृतिक आपदाओं में से एक, चक्रवात दित्वा की तबाही से उबरने की कोशिश कर रहा है। इस मानवीय संकट के दौरान, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक सराहनीय पहल करते हुए मदद का हाथ बढ़ाया है।
भारतीय टीम 2026 में श्रीलंका के पुनर्निर्माण में मदद करने और पीड़ितों को सहायता देने के लिए एक खास क्रिकेट सीरीज खेलेगी, जिसकी सारी कमाई आपदा राहत कोष में जाएगी।
चक्रवात दित्वा से हुआ भारी नुकसान
नवंबर 2025 में आए चक्रवात ‘दित्वा’ को 2004 की विनाशकारी सुनामी के बाद श्रीलंका की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा माना जा रहा है। भले ही ये चक्रवात हवा की रफ्तार के लिहाज से बेहद ताकतवर नहीं था, लेकिन इसकी असामान्य दिशा, बेहद धीमी गति और रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने भारी तबाही मचाई। सरकारी और स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आपदा में 600 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जबकि एक लाख से अधिक लोग बेघर हो गए। हजारों घर क्षतिग्रस्त हुए और लोगों की आजीविका पर गहरा असर पड़ा।
VIDEO | Nearly five days after Cyclone Ditwah tore across Sri Lanka, the nation is still coming to terms with the scale of devastation left in its wake. What began as torrential rain and blinding winds has now become one of the deadliest natural disasters the country has… pic.twitter.com/539Ctau8M6
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2025
BCCI ने लिया बड़ा फैसला
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के चेयरमैन शम्मी सिल्वा ने पुष्टि की है कि भारत, 2026 में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ-साथ दो अतिरिक्त टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेलेगा। ये मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के तहत होने वाले टेस्ट दौरे का हिस्सा होंगे, लेकिन इन टी20 मैचों का मुख्य उद्देश्य राहत कोष के लिए फंड जुटाना है।
शम्मी सिल्वा ने बताया, "बीसीसीआई ने दिसंबर 2025 में ही आकर खेलने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन समय की कमी और ब्रॉडकास्टर उपलब्ध न होने के कारण तब यह संभव नहीं हो सका। अब यह मैच 2026 के दौरे के साथ आयोजित किए जाएंगे।"
🚨 NICE GESTURE BY BCCI 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 2, 2026
- BCCI has agreed to play a T20I series in Sri Lanka during their visit for the 2026 Test series to raise funds for cyclone relief. [CricWire] pic.twitter.com/31CqztPZp6
2026 में IND vs SL का शेड्यूल
क्रिकेट फैंस 2026 में भारत और श्रीलंका के बीच काफी रोमांच की उम्मीद कर सकते हैं। भारत 2026 के बीच में श्रीलंका का दौरा करेगा, जिसमें दो टेस्ट मैच और दो टी20 इंटरनेशनल खेले जाएंगे। उसी साल बाद में, दिसंबर 2026 में, श्रीलंका तीन वनडे इंटरनेशनल और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगा।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन