IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 5-0 से किया क्लीन स्वीप, साल के आखिरी मुकाबले में दर्ज की दिलचस्प जीत

IND vs SL: भारत की महिला टीम ने श्रीलंका को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से हरा दिया। आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 15 रन से जीत दर्ज की।

iconPublished: 31 Dec 2025, 09:34 AM
iconUpdated: 31 Dec 2025, 09:44 AM

IND vs SL: भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 5-0 से जीत अपने खाते में डाली। तिरुवंतपुरम में खेले गए सीरीज के पांचवें और साल के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 15 से जीत दर्ज की। इस में दिलचस्प बात यह रही है कि पहले बैटिंग करने वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाए।

इसके बाद रन चेज के लिए मैदान पर उतरी श्रीलंका ने भी 7 विकेट गंवाए। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए बड़ टोटल बोर्ड पर लगाया। हालांकि भारतीय टीम टॉस नहीं जीत सकी थी, लेकिन टॉस जीतने वाली श्रीलंकाई टीम मैच नहीं जीत सकी।

टीम इंडिया का बड़ा टोटल (IND vs SL)

पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रन स्कोर किए। हालांकि कप्तान के अलावा कोई भी दूसरी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकी।

IND vs SL

श्रीलंका रन चेज में फ्लॉप (IND vs SL)

इसके बाद रन चेज के लिए मैदान पर उतरी श्रीलंका टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरी हसनी परेरा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रन बोर्ड पर लगाए। इसके अलावा नंबर तीन पर खेलने वाली इमेशा दुलानी ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 50 रन स्कोर किए।

लगातार पांचों में ऐसे दर्ज की जीत (IND vs SL)

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने लगातार पांचों मुकाबले जीतकर मेहमान श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया। पहले मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से, दूसरे में 7 विकेट से, तीसरे में 8 विकेट से चौथे में 30 रन से और पांचवें में 15 रन से जीत अपने खाते में डाली। पूरी सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला।

Read more: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, 152 विकेट लेकर बनीं दुनिया की नंबर-1 महिला T20I विकेट-टेकर

रोहित शर्मा की बेटी के बर्थडे पर तिलक वर्मा ने लुटाया प्यार, शेयर कीं यादगार तस्वीरें; लिखा प्यारा नोट

12 साल के चेस जीनियस से हारे वर्ल्ड चैंपियन गुकेश, इस उलटफेर का हुए शिकार; VIDEO वायरल