IND vs SL Toss Update: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और श्रीलंका की टीमें मैदान पर हैं। मुकाबले के लिए श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
IND vs SL Toss: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, जसप्रीत बुमराह प्लेइंग 11 से बाहर

IND vs SL Toss Asia Cup 2025 Super-4 Toss Update: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में शुक्रवार (26 सितंबर) को भारत और श्रीलंका की टीमें (IND vs SL) मैदान पर हैं। मुकाबले के लिए श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव देखने को मिले। टीम से जसप्रीत बुमराह को बाहर किया गया।
वहीं टीम इंडिया में दूसरा बदलाव शिवम दुबे के रूप में हुआ। बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह और दुबे की जगह हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं श्रीलंका ने एक बदलाव करते हुए चामिका करुणारत्ने की जगह जनिथ लियानागे को शामिल किया है।
The 🪙 lands in favour of Sri Lanka and skipper Asalanka elects to field first! 👊🏻
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 26, 2025
Chameera & Thushara have been incisive with the new ball, but they're up against high-flying Abhishek & Gill. Who will win this phase of the contest?#INDvSL #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/SAAMTZ297V
टॉस के बाद क्या बोले श्रीलंका के कप्तान? (IND vs SL)
टॉस के बाद श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हम जानते हैं कि हम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकते हैं लेकिन यह हमारे लिए अहम मैच है। यह अच्छी पिच है और हम उन्हें 170-175 पर रोकना चाहते हैं। वे वाकई में बहुत अच्छा कर रहे हैं, खासकर सलामी बल्लेबाज। हमने एक बदलाव किया है।"

टॉस के बाद क्या बोले भारत के कप्तान? (IND vs SL)
टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने बात करते हुए कहा, "बस वही करते रहो जो हम करते आए हैं। हम वाकई पहले बल्लेबाजी करने के लिए देख रहे थे। अच्छा माहौल, अच्छा गेम और हम इसके लिए उत्साहित हैं। हमने 2 बदलाव किए हैं। बुमराह और दुबे बाहर हुए हैं। अर्शदीप और हर्षित आए हैं।"

मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 (IND vs SL)
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
मुकाबले के लिए श्रीलंका की प्लेइंग 11
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिन्दु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, जेनिथ लियानगे, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा।
Read more: IND vs PAK: पाकिस्तान के हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान को ICC ने दी सजा, सूर्यकुमार यादव पर भी एक्शन
IND vs PAK: पाकिस्तान के हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान को ICC ने दी सजा, सूर्यकुमार यादव पर भी एक्शन