Shubman Gill: दूसरे टेस्ट से पहले शुभमन गिल अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका

Shubman Gill: गर्दन की चोट के बाद भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के ऊपर बड़ा अपडेट सामने आया है। वे दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी नहीं जाएंगे।

iconPublished: 18 Nov 2025, 08:18 AM
iconUpdated: 18 Nov 2025, 08:28 AM

Shubman Gill Fitness Update: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की चोट ने टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों की चिंता बढ़ा दी है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने जीत जरूर लिया, लेकिन मैच के दौरान गिल की अचानक गर्दन की परेशानी ने सभी को चौंका दिया। बल्लेबाजी के दौरान गिल को तेज दर्द महसूस हुआ और उन्हें बीच मैदान से बाहर जाना पड़ा।

इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और टीम इंडिया को पूरे मैच में एक बल्लेबाज़ कम के साथ जूझना पड़ा। अब ताज़ा अपडेट यह है कि गिल दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी नहीं जाएंगे, और उनकी अनुपस्थिति टीम की रणनीति पर बड़ा असर डाल सकती है।

Shubman Gill की फिटनेस पर बड़ा अपडेट

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के सूत्रों ने PTI को बताया कि शुभमन गिल की गर्दन की चोट गंभीर है और उन्हें फिलहाल यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई है। सूत्रों ने बताया "उन्हें तीव्र गर्दन दर्द है। हमें चोट के बारे में ज्यादा जानकारी साझा करने की अनुमति नहीं है। फिलहाल उन्हें नेक कॉलर पहनकर ही रहना होगा।"

Image

डॉक्टर्स ने गिल को 3-4 दिन आराम, किसी भी तरह का लंबा सफर न करने और फ्लाइट न लेने की सलाह दी है। सूत्रों ने आगे कहा "उन्हें इस स्थिति में गुवाहाटी जाने की सलाह नहीं है। हम उनकी रिकवरी को हर दिन मॉनिटर कर रहे हैं। मंगलवार तक स्थिति और साफ होगी।"

टीम इंडिया कब जाएगी गुवाहाटी?

भारत की टीम बुधवार को गुवाहाटी रवाना होने वाली है, जहां 22 नवंबर से दूसरा और अंतिम टेस्ट खेला जाएगा। कोच गौतम गंभीर ने भी पहले टेस्ट के बाद कहा था कि गिल (Shubman Gill) की स्थिति “अभी भी असैसमेंट में” है और फिजियो टीम उनकी हर जांच बेहद सावधानी से कर रही है।

Shubman Gill की गैरमौजूदगी से टीम कॉम्बिनेशन पर असर

गिल (Shubman Gill) के न खेलने पर इंडिया को ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक बदलाव करने पड़ सकते हैं। कप्तान का बाहर होना मानसिक तौर पर भी झटका है, क्योंकि गिल लगातार क्रिकेट खेलते हुए बेहतरीन नेतृत्व दिखा रहे थे। अब नजरें टीम मैनेजमेंट पर होंगी कि उनकी जगह किसे जिम्मेदारी दी जाएगी।

भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का फैसला गुवाहाटी टेस्ट में

सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला निर्णायक होगा। भारत को गिल की फिटनेस से ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन अब बिना कप्तान के मैदान पर उतरना टीम के लिए चुनौती बन सकता है। फैंस की निगाहें इस बात पर होंगी कि टीम इंडिया इस झटके से कैसे उबरती है और क्या गुवाहाटी में नया हीरो उभरकर सामने आता है।

READ MORE HERE:

IPL 2026: संजू सैमसन के बाद कौन होगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रेस में 2 नाम सबसे आगे, रियान पराग इस लिस्ट से बाहर

'टेस्ट क्रिकेट बर्बाद कर दिया, RIP...' कोलकाता टेस्ट हारने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर पर पूर्व दिग्गज ने साधा निशाना, कह डाली बड़ी बात

मार्च में नहीं बल्कि जनवरी में खेला जाएगा WPL 2026, किस तारीख से होगा टूर्नामेंट का आगाज? तारीख का हुआ खुलासा!