IND vs SA Womens World Cup Final 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं यह मैच कब और कहां होगा।
Womens World Cup Final 2025: कब और कहां खेला जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका का फाइनल? इस तरह टीवी-मोबाइल पर देखें लाइव
IND vs SA Womens World Cup Final 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल (Womens World Cup Final 2025) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटवाया था। फिर टीम इंडिया ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर फाइनल में जगह पक्की की थी।
यह टीम इंडिया के लिए तीसरा वनडे वर्ल्ड कप फाइनल होगा। इस मुकाबले के जरिए भारतीय महिला टीम पहली आईसीसी ट्रॉफी की उम्मीद लगा रही है। तो आइए जानते हैं कि इस खिताबी मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
कब होगा फाइनल मैच? (Womens World Cup Final 2025)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच 02 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत 3 बजे से होगी, जबकि टॉस आधा घंटा पहले 2:30 पर होगा।

कहां होगा भारत-अफ्रीका का फाइनल? (Womens World Cup Final 2025)
महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला जाएगा।
टीवी पर कहां देखें लाइव? (Womens World Cup Final 2025)
भारत में महिला वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा।

मोबाइल पर कहां देखें लाइव?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच को जियो हॉटस्टार के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जहां इसे आप मोबाइल पर लाइव देख सकेंगे।
लीग स्टेज में अफ्रीका ने भारत को दी थी शिकस्त
गौरतलब है कि टूर्नामेंट के लीग स्टेज में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में अफ्रीका ने टीम इंडिया को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में कौन सी टीम बाजी मारती है।
वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री, शेफाली वर्मा।
वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिज़ैन कप्प, ताज़मिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे।
Shreyas Iyer सिडनी के हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, कब लौटेंगे भारत? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट