IND vs SA: वर्ल्ड कप में भारत की पहली हार, दक्षिण अफ्रीका ने हारा हुआ मैच जीतकर तोड़ा टीम ब्लू का विजयी रथ; डी क्लर्क की पारी ने पलटी बाजी

IND vs SA Womens World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की।

iconPublished: 09 Oct 2025, 11:16 PM
iconUpdated: 09 Oct 2025, 11:40 PM

IND vs SA Womens World Cup 2025 Highlights: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच (IND vs SA) खेला गया। विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत हासिल की। मुकाबले में अफ्रीका को जीत दिलाने में नादिन डी क्लर्क ने 54 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 84* रन बनाकर अहम योगदान दिया।

डी क्लर्क की पारी ने भारत की ऋचा घोष की 94 रनों की पारी पर पानी फेर दिया, जो उन्होंने 77 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से खेली थी। इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 250 से बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया था। रन चेज में एक वक्त पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अफ्रीका के पास जीत के चांस खत्म हो चुके हैं, लेकिन डी क्लर्क ने बाजी पलटते हुए टीम को जीत दिलाई।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

टीम इंडिया ने बोर्ड पर लगाया बड़ा टोटल (IND vs SA)

मुकाबले में दक्षिण अफ्रीके ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 49.5 ओवर में 251 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने 102 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। फिर यहां से ऋचा घोष की पारी ने टीम को 250 रनों से बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाने में मदद की। इस दौरान अफ्रीका के लिए क्लो ट्रायोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

रन चेज में दक्षिण अफ्रीका का कमाल (IND vs SA)

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 81 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से लगने लगा था कि टीम इंडिया आसानी से जीत अपने नाम कर लेगी। लेकिन फिर डी क्लर्क ने शानदार पारी खेलते हुए अफ्रीका को 7 गेंद पहले ही जीत दिला दी।

भारत की गेंदबाजी (IND vs SA)

भारत की तरफ से काफी खराब गेंदबाजी देखने को मिली। टीम के लिए क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। इस दौरान क्रांति ने 9 ओवर में 59 रन और स्नेह ने 10 ओवर में 47 खर्चे।

इसके अलावा अमनजोत कौर, श्रीचरणी और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। अमनजोत ने 5.5 ओवर में 40, श्रीचरणी ने 10 ओवर में 37 और दीप्ति ने 10 ओवर में 54 रन खर्चे।

Read more: Prithvi Shaw-Musheer Khan: पृथ्वी शॉ और मुशीर खान की लड़ाई पर आया बड़ा अपडेट, क्या अब दोनों को मिलेगी सजा?

IND vs WI 2nd Test Live Streaming: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कैसे 'फ्री' में देखें दूसरा टेस्ट?