IND vs SA Womens World Cup 2025 Final Weather: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल नवी मुंबई में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि मुकाबले में बारिश के कितने आसार हैं।
IND vs SA: क्या बारिश बिगाड़ देगी भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल का मजा? जानें कैसा रहेगा नवी मुंबई का मौसम
IND vs SA Womens World Cup 2025 Final Weather Forecast: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी रविवार (02 नवंबर) को खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें (IND vs SA) नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट के कई मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए थे। तो आइए जानते हैं कि फाइनल के लिए नवी मुंबई का मौसम कैसा रहेगा।
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लीग स्टेज में भी एक मुकाबला खेला गया था। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में देखने दिलचस्प होगा कि खिताबी मुकाबले में का नतीजा क्या आता है।
कैसा रहेगा नवी मुंबई का मौसम? (IND vs SA)
रविवार को नवी मुंबई में खेला जाने वाला फाइनल बारिश के कारण बाधित हो सकता है। बारिश के कारण कई बार मैच रुक सकता है। मैच के वक्त आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। वहीं शाम के वक्त भी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

एक्यूवेदर के मुताबिक, शाम में 4 से 7 बजे के बीच 50 फीसद से ज्यादा बारिश के आसार हैं। वहीं शाम के वक्त तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बारिश के कारण मुकाबले में कितनी बाधा पेश आती है।
टीम इंडिया ने नवी मुंबई में खेला था सेमीफाइनल
बताते चलें कि टू्र्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई में ही खेला गया था। मुकाबले में टीम इंडिया ने 339 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी। ऐसे में फाइनल मैच भी हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है।

वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री, शेफाली वर्मा।
वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिज़ैन कप्प, ताज़मिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे।