INDW vs SAW Final Toss Update: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल के लिए मैदान पर हैं। मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
INDW vs SAW Final Toss: बारिश का दखल, ढाई घंटे बाद हुआ टॉस अफ्रीका ने जीतकर चुनी बॉलिंग, क्या हरमनप्रीत ने बदली प्लेइंग 11?
Womens World Cup 2025 Final INDW vs SAW Toss Update: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें मैदान पर आमने-सामने हैं। खिताबी मुकाबला नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। टॉस का तय समय दोपहर 2:30 का था और मैच 3:00 बजे शुरू होना था।
लेकिन बारिश के कारण टॉस 4:32 पर हुआ और मुकाबला 5:00 बजे से शुरू होगा। बता दें कि अब तक मुकाबले में ओवर की किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई है।
फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में क्या हुए बदलाव?
बता दें कि फाइनल मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की दोनों ही टीमों ने प्लेइंग 11 में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों टीमें उसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरी हैं, जिसके साथ उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबला खेला था।
टॉस के बाद क्या बोली दक्षिण अफ्रीका की कप्तान?
टॉस के बाद दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। थोड़ी बारिश हो रही है और बाद में ओस भी पड़ सकती है, उम्मीद है कि शुरुआत में बारिश के कारण थोड़ी फिसलन हो सकती है। प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं है।
टॉस के बाद क्या बोली भारतीय कप्तान?
टॉस के बाद भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, "मौसम और कंडीशन को देखते हुए, हम भी पहले गेंदबाजी करते। लेकिन हां, यह जरूरी मैच है और हमें लग रहा है कि हम लय में वापस आ चुके हैं। उम्मीद है कि हम खुलकर बल्लेबाजी करेंगे और मजबूत स्कोर खड़ा करेंगे। बारिश की वजह से यह पिच थोड़ी चिपचिपी है। आउटफील्ड भी थोड़ी नम है, लेकिन मुझे लगता है कि पांच-छह ओवर के बाद यह अच्छी तरह से जम जाएगी।"
मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ्टा (डब्ल्यू), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
Sara Tendulkar: शुभमन गिल का मैच देखने ऑस्ट्रेलिया पहुंची सारा तेंदुलकर, सामने आई तस्वीर