IND vs SA Womens World Cup 2025 Final: महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मुकाबले के बीच आपको रंगारंग क्रार्यक्रम भी देखने को मिलेगा।
IND vs SA Final: भारत-अफ्रीका फाइनल के बीच होगा रंगारंग कार्यक्रम, सिंगर और 60 डांसर मचाएंगे तबाही; जानें पूरा शेड्यूल
IND vs SA Womens World Cup 2025 Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच (IND vs SA) महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 02 नवंबर यानी आज रविवार को खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले के बीच आपको रंगारंग कार्यक्रम भी देखने को मिलेगा, जिसमें आप भारत की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) की आवाज सुनेंगे।
बता दें कि महिला विश्व कप का खिताबी मुकाबला नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला जाएगा। मैच के बीच में आपको रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल क्या है।
मैच के बीच होगी तबाही (IND vs SA)
बता दें कि मुकाबले के बीच यानी इनिंग्स ब्रेक के दौरान सिंगर सुनिधि के साथ 60 डांसर का एक समूह शो में शामिल होगा, जिसमें मशहूर कोरियोग्राफर संजय शेट्टी के जरिए खास प्रभाव वाली आतिशबाजी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस परफॉर्मेंस में लेजर शो मास्ट कास्ट कलाकार और ड्रोन प्रदर्शन शामिल होंगे।
Get ready, Navi Mumbai!
— ICC (@ICC) November 1, 2025
One of India’s renowned voices @SunidhiChauhan5 will light up the #CWC25 Final at the DY Patil Stadium 🤩 pic.twitter.com/K6df9cOyFG
राष्ट्रगान भी गाएंगी सुनिधि चौहान (IND vs SA)
बता दें कि मुकाबले की शुरुआत से पहले सुनिधि चौहान भारत का राष्ट्रगान भी गाएंगी। वहीं अफ्रीका का राष्ट्रगान केप टाउन की टैरिन बैंक के जरिए गाया जाएगा।
क्या बोलीं सुनिधि चौहान?
वर्ल्ड कप फाइनल में होने वाले प्रदर्शन को लेकर सुनिधि चौहान ने कहा, "महिला वर्ल्ड कप में परफॉर्मे करना सम्मान की बात है और मैं बड़े दिन के लिए उत्साहित हूं। भारत फाइनल में है और स्टैंड उत्साही दर्शकों से भरे हुए हैं, मुझे यकीन है कि माहौल उत्साहपूर्ण होगा और यह एक ऐसा दिन होगा जिसे हम सभी लंबे समय तक याद रखेंगे।"

कितने बजे शुरू होगा मैच?
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले की शुरुआत दोपहर में 3 बजे से होगी। भारतीय समय के असुनार मुकाबले के लिए टॉस आधा घंटा पहले यानी 2:30 पर होगा। क्रिकेट फैंस के लिए यह संडे काफी रोमांचक होने वाला है।
Kane Williamson: वर्ल्ड कप से पहले केन विलियमसन ने लिया संन्यास, रोहित-विराट की लिस्ट में हुए शामिल
विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट सदमे में! 40 वर्षीय ऑलराउंडर की सड़क हादसे में मौत