IND vs SA, Tilak Varma: भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर लगातार बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर रहे हैं। अब तिलक वर्मा ने इसके पीछे का कारण बताया है।
IND vs SA: कोच गौतम गंभीर क्यो बार-बार बदल रहे बल्लेबाजों की बैटिंग पोजिशन? तिलक वर्मा ने कर डाला बड़ा खुलासा
Table of Contents
IND vs SA, Tilak Varma: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया सिर्फ 8 T20 मैच और खेलने वाली है। ऐसे में इस समय तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों का बैटिंग ऑर्डर फिक्स हो जाना चाहिए था।
हालांकि, टीम इंडिया में इसका ठीक उलट सीन चल रहा है। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर लगातार बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर रहे हैं। अब तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने इसके पीछे का कारण बताया है।
चंड़ीगढ़ में 51 रनों से हारा भारत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 51 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद से फैंस का कोच और कप्तान पर गुस्सा फूट गया। हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव लगातार बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल करते रहते हैं। जिसके पीछे का कारण अब फैंस जानना चाहते हैं।

बैटिंग पोजिशन के बारे में क्या बोले Tilak Varma?
धर्मशाला टी20 मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘ओपनिंग बल्लेबाजों को छोड़कर सभी किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं। मैं तीसरे से छठे नंबर तक कहीं भी खेल सकता हूं, जहां टीम को मेरी जरूरत हो। हर टीम को लगता है कि कोई फैसला रणनीति की दृष्टि से जरूरी है तो सभी उसके साथ होते हैं। एक मैच खराब हो सकता है। अक्षर पटेल ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया। ये हालात पर निर्भर करता है।’ तिलक के इस बयान से साफ हो गया है कि ये बदलाव फिलहाल नहीं रुकने वाले हैं।

धर्मशाला की पिच के बारे में क्या बोले Tilak Varma?
टी20 मुकाबले में टॉस और पिच का भी बहुत बड़ा रोल होता है। तिलक वर्मा ने भी मैच से पहले इसके बारे में बात की। धर्मशाला की पिच को लेकर बोलते हुए तिलक वर्मा ने कहा, ‘मैं यहां पहले भारत के लिये अंडर 19 सीरीज खेल चुका हूं। हम विकेट को देख रहे हैं और लगता है कि काफी रन बनेंगे। टॉस हमारे हाथ में नहीं है। हम ओस की चुनौती का सामना करने के लिये तैयार हैं और हल्की गीली गेंद से अभ्यास किया है। यहां मौसम काफी ठंडा है लेकिन हम शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार हैं। मानसिक रूप से मजबूत लोग हर जगह जीतते हैं।'
View this post on Instagram
IND vs SA तीसरा टी20 मुकाबला कब और कहां?
दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 14 दिसंबर को खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। दोनों टीमों के पास सीरीज में बढ़त लेने का बड़ा मौका होगा। वहीं, टीम इंडिया की नजर दमदार वापसी करने पर रहेगी।
IND vs SA: बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या गेंदबाज करेंगे कमाल, कैसा रहेगा धर्मशाला की पिच का मिजाज?