IND vs SA: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। तो आइए जानते हैं भारत-अफ्रीका सीरीज की शुरुआत कब होगी और उसका शेड्यूल क्या है।
IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीक के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया, तीनों फॉर्मेट की होगी सीरीज; जानें पूरा शेड्यूल
IND vs SA: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज घरेलू सरजमीं पर खेली जाएगी। वहीं इन दिनों टीम इंडिया व्हाइट बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है, जहां वनडे सीरीज खेली जा चुकी है और 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी।
ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी। सबसे पहले दोनों टीमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी।
तीनों फॉर्मेट के लिए दोनों देशों के स्क्वॉड (IND vs SA)
अभी सिर्फ दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का एलान किया है। बाकी किसी भी देश ने किसी और फॉर्मेट के लिए टीम घोषित नहीं की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीमों का एलान कब तक होता है। सबसे पहले टेस्ट सीरीज होगी, जिसके लिए टीम इंडिया का एलान कभी भी हो सकता है।

बताते चलें कि इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था।
टेस्ट सीरीज के लिए शेड्यूल (IND vs SA)
पहला टेस्ट- शुक्रवार, 14 नवंबर (कोलकाता)
दूसरा टेस्ट- शनिवार, 22 नवंबर (गुवाहाटी)
वनडे सीरीज के लिए शेड्यूल (IND vs SA)
पहला वनडे- रविवार, 30 नवंबर (रांची)
दूसरा वनडे- बुधवार, 3 दिसंबर; (रायपुर)
तीसरा वनडे- शनिवार, 6 दिसंबर; (विशाखापट्टनम)
टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल
पहला टी20- मंगलवार, 9 दिसंबर (कटक)
दूसरा टी20- गुरुवार, 11 दिसंबर; (चंडीगढ़)
तीसरा टी20- रविवार, 14 दिसंबर; (धर्मशाला)
चौथा टी20- बुधवार, 17 दिसंबर, (लखनऊ)
पांचवां टी20- शुक्रवार, 19 दिसंबर (अहमदाबाद)

टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका स्क्वॉड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, रियान रिकल्टन, सेनुरन मुथुसामी, ट्रिस्टन स्टब्स, कगिसो रबाडा और काइल वेरेने।