IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज खत्म, कब से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत? जानें A टू Z डिटेल

IND vs SA T20I 2025: वनडे के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें टी20 सीरीज के लिए मैदान पर उतरेंगी। तो आइए जानते हैं कि टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल क्या है।

iconPublished: 07 Dec 2025, 10:54 AM
iconUpdated: 07 Dec 2025, 10:57 AM

IND vs SA T20I Series 2025: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो गई। अब दोनों टीमें 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए मैदान पर उतरेंगी। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। तो आइए जानते हैं कि अब टी20 सीरीज की शुरुआत कब से होगी।

बता दें कि टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारत के कप्तान के रूप में नजर आएंगे। वहीं शुभमन गिल टीम के लिए उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। तो आइए जानते हैं कि अगली यानी टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल कैसा है।

कब से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत?

तो आपको बता दें कि टी20 सीरीज की शुरुआत 09 दिसंबर, मंगलवार से होगी। पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर, शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

IND vs SA

सीरीज का पूरा शेड्यूल (IND vs SA)

09 दिसंबर- पहला टी20, कटक

11 दिसंबर- दूसरा टी20, न्यू चंडीगढ़

14 दिसंबर- तीसरा टी20, धर्मशाला

17 दिसंबर- चौथा टी20, लखनऊ

19 दिसंबर- पांचवां टी20, अहमदाबाद

कितने बजे से होगें मैच? (IND vs SA)

एक सवाल यह भी है कि टी20 सीरीज के मुकाबलों की शुरुआत कितने बजे से होगी? तो आपको बता दें कि सीरीज के सभी पांचों मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से होगी। वहीं टॉस आधा घंटा पहले 6:30 बजे होगा।

IND vs SA

टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) , संजू सैमसन, (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर।

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्किया, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स।

Read more: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद गौतम गंभीर के बदले सुर, टेस्ट सीरीज की हार पर दिया बड़ा बयान

IND vs SA: विशाखापट्टनम में प्रसिद्ध-कुलदीप-यशस्वी सहित इन 5 खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका को रुलाए खून के आंसू, घुटने टेकने पर मजबूर

'हद में रहो...' सीरीज जीतने के बाद भड़के कोच गौतम गंभीर, इस IPL टीम के मालिक पर फोड़ा बम; किया तीखा हमला