IND vs SA: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए रिंकू सिंह को टीम से बाहर रखे जाने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चयन की बड़ी वजह बताई।
IND vs SA: रिंकू सिंह को टीम में जगह क्यों नहीं मिली? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई बड़ी वजह, सुनकर होंगी हैरानी
IND vs SA, Suryakumar Yadav on Rinku Singh place: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो सबसे ज्यादा चर्चा में एक ही नाम था और वे थे रिंकू सिंह। फैंस हैरान थे कि एक ऐसा खिलाड़ी, जिसने टी20 इंटरनेशनल में खुद को फिनिशर के रूप में स्थापित किया, आखिर उसे टीम में जगह क्यों नहीं मिली।
पहले टी20 मैच से एक दिन पहले जब कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उनसे सीधे सवाल किया गया कि आखिर रिंकू सिंह को न चुनने की वजह क्या है। फैंस को उम्मीद थी कि कप्तान साफ जवाब देंगे, लेकिन सूर्या ने सवाल को हल्के-फुल्के अंदाज में घुमा दिया।
IND vs SA: रिंकू की जगह पर कप्तान का बयान
जब सूर्यकुमार से पूछा गया कि मैनेजमेंट रिंकू जैसे स्थापित फिनिशर की जगह शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर को इस सीरीज (IND vs SA) में क्यों तवज्जो दे रहा है, तो उन्होंने कहा कि तुलना का आधार ही अलग है। उनके अनुसार, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी टीम को दोहरी भूमिका देते हैं, जबकि रिंकू मुख्यतः एक फिनिशर हैं।

सूर्या ने साफ कहा कि किसी ऑलराउंडर को किसी फिनिशर से सीधे तुलना नहीं की जा सकती। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि टीम बैटिंग ऑर्डर को लेकर बेहद लचीला रहना चाहती है और तीन से सात तक कोई भी बल्लेबाजी क्रम परिस्थितियों के अनुसार बदल सकता है। कप्तान के मुताबिक, टीम संतुलन को प्राथमिकता दे रही है और इसी वजह से चयन में बदलाव दिखाई दे रहा है।
IND vs SA: शिवम दुबे पर कप्तान का भरोसा
सूर्यकुमार यादव ने न सिर्फ शिवम दुबे का बचाव किया, बल्कि उनकी टीम में मौजूदगी को बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि एशिया कप के दौरान शिवम ने नई गेंद से गेंदबाजी कर टीम को संतुलन दिया था और अलग-अलग मैच परिस्थितियों में उनका अनुभव भारत के लिए बहुत काम आता है। बड़े मैचों में उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट का उन पर भरोसा बढ़ा है।
IND vs SA: रिंकू के हालिया प्रदर्शन पर एक नजर
हालांकि रिंकू सिंह टी20 में भारत के सबसे भरोसेमंद फिनिशरों में गिने जाते हैं, लेकिन उनकी हालिया फार्म ने चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर किया होगा। पिछली 10 पारियों में उनका प्रदर्शन औसत से नीचे रहा है, जहां उन्होंने 16.75 के औसत और करीब 129 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 134 रन बनाए।
Read MorHere:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन