IND vs SA: ऋषभ पंत की कप्तानी में भी भारत ने गंवाया टॉस, साउथ अफ्रीका ने चुनी बल्लेबाजी; भारतीय टीम में 2 बदलाव

IND vs SA: ऋषभ पंत की कप्तानी में भी भारतीय टीम की किस्मत नहीं बदल पाई है और दूसरे टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

iconPublished: 22 Nov 2025, 08:39 AM
iconUpdated: 22 Nov 2025, 08:51 AM

IND vs SA 2nd Test Toss Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के मैदान में खेला जा रहा है, जो पहली बार कोई टेस्ट मुकाबला होस्ट कर रहा है। इस मैच में ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया की किस्मत नहीं बदली है। इस मुकाबले में एक बार फिर साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत लिया है।

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है क्योंकि शुरुआत में बल्लेबाजी करना आसान माना जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में एक बदलाव किया है, वहीं टीम इंडिया ने भी दो बदलाव किए हैं।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी

इस मुकाबले में सिक्का एक बार फिर टेम्बा बावुमा के पक्ष में गिरा, और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। बावुमा ने टॉस के बाद कहा “हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे। हमें नई शुरुआत करनी होगी। विकेट काफी बेहतर दिख रहा है। पहले बैटिंग करके बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। पिच पर कोई दरार नहीं है। इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित और खुश हूं। टीम में एक बदलाव है, मुथुसामी टीम में शामिल हुए हैं।”

Image

IND vs SA: भारतीय टीम ने किए दो बदलाव

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में शुभमन गिल की चोट के कारण ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे हैं। इसी वजह से टीम इंडिया को दो बदलाव करने पड़े हैं और साई सुदर्शन तथा नितीश रेड्डी को मौका दिया गया है। शुभमन के अलावा अक्षर पटेल ने इस मुकाबले को मिस किया है।

टॉस के दौरान ऋषभ पंत ने कहा, “यह वाकई गर्व का पल है। एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा अपने देश का नेतृत्व करने का सपना देखते हैं। मैं बीसीसीआई का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया। मैंने इसके बारे में ज़्यादा नहीं सोचा था, लेकिन जब मौका मिला है, तो इसे दोनों हाथों से पकड़कर टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।”

IND vs SA: भारत की प्लेइंग 11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

IND vs SA: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

एडेन मार्कराम, रयान रिकेलटन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेइन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज

Read more: IND vs SA 2nd Test Weather: क्या बारिश में धुल जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टेस्ट? जानें कैसा रहेगा गुवाहटी का मौसम

IND vs BAN: एशिया कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बांग्लादेश के खिलाफ सुपर ओवर में गंवाया मैच; 00 रन पर ऑलआउट

गुवाहाटी टेस्ट से बाहर होने के बाद क्या ODI सीरीज से भी ड्रॉप होंगे शुभमन गिल! किस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी?