IND vs SA: चोटिल होने के बावजूद भारतीय टीम के साथ अहमदाबाद में शुभमन गिल नजर आए है जिस वजह से उनकी उपलब्धता को लेकर सवाल खड़े हो रहे है।
IND vs SA: चोटिल शुभमन गिल टीम इंडिया के साथ पहुंचे अहमदाबाद, पांचवें टी20 मुकाबले में होंगे टीम की Playing XI का हिस्सा?
IND vs SA, Shubman Gill Injury Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का अंतिम और पांचवां मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाना है। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं, क्योंकि 19 दिसंबर को यह सीरीज का बेहद अहम और निर्णायक मैच होगा।
इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चौथे मुकाबले में अंगूठे में चोट के कारण बाहर हो गए थे। हालांकि, पांचवें टी20 मैच के लिए वह टीम इंडिया के साथ ट्रैवल करते हुए नजर आए हैं, जिससे उनके खेलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
IND vs SA: शुभमन गिल भारतीय टीम के साथ आए नजर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले के लिए जब टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंची, तो शुभमन गिल भी टीम के साथ नजर आए। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अब भी चोट से जूझ रहे हैं, जिसके चलते फैंस के मन में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या वह यह अहम और अंतिम मुकाबला खेल पाएंगे या नहीं।
SHUBMAN GILL & ABHISHEK SHARMA AT AHMEDABAD FOR 5TH T20I MATCH. 🌟
— Tanuj (@ImTanujSingh) December 18, 2025
- Two Best friends! pic.twitter.com/n7zC9IVE83
IND vs SA: क्या प्लेइंग इलेवन का होंगे हिस्सा?
शुभमन गिल को चौथे मुकाबले से पहले अंगूठे में चोट लगी थी और रिपोर्ट्स के अनुसार वह अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंगूठे की चोट के कारण वह यह निर्णायक मुकाबला भी मिस कर सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
IND vs SA: बेहद खराब फॉर्म में हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल इस समय टी20 फॉर्मेट में बेहद खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। इस साल उनके बल्ले से अब तक एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। इसी वजह से प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।
IND vs SA: सीरीज में भारत के पास 2-1 की अजेय बढ़त
पांच मुकाबलों की इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के पास 2-1 की अजेय बढ़त है। भारत ने पहला मुकाबला जीता था, जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की। इसके बाद तीसरा मुकाबला जीतकर भारत ने बढ़त बना ली। वहीं चौथा मुकाबला घने कोहरे के कारण रद्द हो गया, जिसके चलते भारत की बढ़त बरकरार है।