IND vs SA: दूसरे टी20 मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव कर सकती है। आइए जानते है कैसी होगी भारत की संभावित प्लेइंग 11।
IND vs SA: सैमसन IN, गिल OUT... धर्मशाला में जीत के लिए बदलेगी टीम इंडिया की Playing XI? सूर्यकुमार यादव-गौतम गंभीर के सामने होगी बड़ी चुनौती
India's probable playing XI for 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा, जहां दोनों ही टीमें यह मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। पिछले मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरे टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, जिसके चलते टीम कॉम्बिनेशन और खिलाड़ियों के चयन पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस मुकाबले में संजू सैमसन को मौका मिलेगा या टीम इंडिया एक बार फिर शुभमन गिल के साथ उतरती है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
IND vs SA: संजू सैमसन या शुभमन गिल, कौन करेगा ओपन?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में चोट से वापसी कर रहे शुभमन गिल अभी तक अपनी लय में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में अच्छी फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर मौका मिल सकता है। इसी वजह से इस मुकाबले में शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ सकता है, जो टीम मैनेजमेंट के लिए एक बड़ा फैसला होगा।

IND vs SA: कैसा होगा टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर
अगर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की बात करें, तो इस मुकाबले में इसकी जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा और हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी। वहीं अक्षर पटेल टीम के प्रमुख ऑलराउंडर होंगे, जो निचले क्रम में मजबूती देने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर ऊपर आकर बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं।

IND vs SA: कैसा होगा गेंदबाजी आक्रमण
गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड विकल्पों के अलावा टीम इंडिया के पास तेज गेंदबाजी की कमान संभालने के लिए अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह होंगे। वहीं वरुण चक्रवर्ती इस मुकाबले में टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग XI
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
IND vs SA: बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या गेंदबाज करेंगे कमाल, कैसा रहेगा धर्मशाला की पिच का मिजाज?