IND vs SA: ‘80-100 रन पहले ही पारी घोषित करें और…’ गुवाहाटी में जीत के लिए ऋषभ पंत को रवि शास्त्री ने दिया सुझाव

पूर्व भारत कोच रवि शास्त्री ने गुवाहाटी टेस्ट में जीत के लिए ऋषभ पंत को आक्रामक रणनीति अपनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भारत को पहली पारी में 80-100 रन पीछे रहते हुए भी डिक्लेयर कर विपक्ष को दबाव में लाना चाहिए।

iconPublished: 24 Nov 2025, 10:23 AM
iconUpdated: 24 Nov 2025, 10:29 AM

IND vs SA, Ravi Shastri advice to Rishabh Pant for win: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट में मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर भारत पर दबाव ज़रूर बनाया है, लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री चाहते हैं कि ऋषभ पंत यहां पर ट्रेडिशनल नहीं, बल्कि अनोखी सोच के साथ खेलें।

शास्त्री का मानना है कि भारत को तीसरे दिन रन बनाने की जल्दबाज़ी में नहीं पड़ना चाहिए, बल्कि मैच की दिशा अपने हाथ में लेने के लिए रिस्क लेना होगा। गुवाहाटी की पिच अब धीरे-धीरे टूट रही है और आगे स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। यही वजह है कि शास्त्री चाहते हैं कि भारत लंबी बल्लेबाज़ी करने के बजाय 400 रन के आसपास पारी घोषित कर दे, चाहे वह पहली पारी में 80-100 रन पीछे ही क्यों न हो।

IND vs SA: शास्त्री ने क्या कहा?

स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान शास्त्री ने कहा “भारत को मौके बनाने होंगे। आप 489 के आगे खेलने में समय बर्बाद नहीं कर सकते। हो सकता है भारत को पहली पारी में 80, 90 या 100 रन पीछे रहते हुए भी डिक्लेयर करना पड़े। उससे आप विपक्ष को दबाव में डाल सकते हैं।” उन्होंने आगे रणनीति समझाते हुए कहा “कल नई गेंद से शुरुआत अहम होगी। उसके बाद गेम को आगे बढ़ाना है और मैच जीतने की कोशिश करनी है।”

Mohammed Siraj sent Senuran Muthusamy early in the third session, India vs South Africa, 2nd Test, Guwahati, 2nd day, November 23, 2025

IND vs SA: क्यों ड्रॉ भारत के लिए फायदेमंद नहीं?

रवि शास्त्री के सुझाव का सबसे बड़ा कारण है WTC पॉइंट्स सिस्टम। ड्रॉ की स्थिति में दोनों टीमों को सिर्फ 4-4 पॉइंट्स मिलते हैं, जिससे कोई फायदा नहीं होता। भारत इस समय पॉइंट्स टेबल में ऊपर पहुंचने की रेस में है, और सीरीज बराबर कर WTC में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगा। यह टेस्ट जीतने पर ही भारत तीसरे स्थान तक पहुंच सकता है।

IND vs SA: इतिहास भारत के खिलाफ क्या संभव है चमत्कार?

हालांकि यह चुनौती आसान नहीं होगी। टेस्ट इतिहास गवाह है कि भारत की जमीन पर 478 से अधिक स्कोर करने वाली कोई विदेशी टीम अब तक नहीं हारी है। इसके अलावा टीम इंडिया पहले ही अपने कप्तान शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में खेल रही है। हालांकि ऋषभ पंत जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ टीम की उम्मीद बने हुए हैं, लेकिन उन्हें कम से कम चार सेशन की बल्लेबाज़ी करनी होगी ताकि टीम 400 के आसपास पहुंच सके।

Rishabh Pant tells his fielders what he wants, India vs South Africa, 2nd Test, Guwahati, 2nd day, November 23, 2025

IND vs SA: स्पिन होगी सबसे बड़ी परीक्षा

इस मैच (IND vs SA) में भारतीय बल्लेबाज़ों की सबसे बड़ी चुनौती होगी स्पिन अटैक। पहले टेस्ट में साइमन हार्मर ने दोनों पारियों में 4-4 विकेट लेकर भारत की बल्लेबाज़ी को हिला दिया था। अब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा के पास दो लेफ्ट-आर्म स्पिनर केशव महाराज और सेनुरन मुत्थुसामी मौजूद हैं, जो भारत के लिए बड़ी सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

Read More Here:

Indian Squad Released: SA के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी, केएल राहुल बनें कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल