सूर्या और गंभीर के लिए बड़ा सिरदर्द बनेगी Playing XI, संजू सैमसन या जितेश शर्मा, किसे मिलेगा टीम में खेलने का मौका?

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर के सामने प्लेइंग 11 चुनना एक बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। आइए जानते हैं कि भारत की संभावित प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

iconPublished: 09 Dec 2025, 01:47 PM
iconUpdated: 09 Dec 2025, 01:58 PM

IND vs SA, India probable playing XI: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय भारत के दौरे पर है, जहाँ दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। इस दौरे की टी20 सीरीज का आगाज़ आज यानी 9 दिसम्बर को होने जा रहा है, जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।

आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि टीम इंडिया इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी है। इसी वजह से पहले मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 कैसी होने वाली है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

IND vs SA: टॉप ऑर्डर में किसे मिलेगा मौका

टेस्ट सीरीज में चोटिल हुए शुभमन गिल अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और इसी वजह से वे पहले मुकाबले में खेलते हुए नज़र आएंगे। उम्मीद है कि वे अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा टॉप ऑर्डर का हिस्सा बन सकते हैं।

Shubman Gill and Abhishek Sharma catch up before the start of the game, Australia vs India, 1st T20I, Canberra, October 29, 2025

IND vs SA: मिडल ऑर्डर में ऑलराउंडर्स शुमार

पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया का मिडल ऑर्डर ऑलराउंडर्स से भरपूर नज़र आएगा। शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, विकेटकीपर जितेश शर्मा और ऑलराउंडर अक्षर पटेल पर मिडल और लोअर ऑर्डर की ज़िम्मेदारी होगी। भारतीय पारी को संभालने के साथ ही आखिर में टीम को मजबूत फिनिश दिलाने का भार भी इन्हीं खिलाड़ियों पर होगा।

Varun Chakravarthy bowls as Axar Patel and Abhishek Sharma look on, Cuttack, December 8, 2025

IND vs SA: भारत का गेंदबाज़ी आक्रमण

इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती पर स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी होगी। वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह टीम के दो प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे के रूप में अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प भी कप्तान के पास उपलब्ध रहेंगे।

Read More: IND vs SA 1st T20 में बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज बिखेरेंगे गिल्लियां, कटक की पिच पर किसका होगा दबदबा?

टी20 सीरीज से पहले किस भारतीय क्रिकेटर से डरी साउथ अफ्रीका? खौफ खाए कप्तान ने बोल डाली ये बड़ी बात

Jasprit Bumrah: इतिहास रचने से बस एक कदम दूर जसप्रीत बुमराह, ये कारनामा करते ही महारिकॉर्ड कर लेंगे अपने नाम