IND vs SA: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में उस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया जिसे टीम इंडिया ने बाहर का रास्ता दिखा रहा है।
जिसे दिखाया टीम इंडिया से बाहर का रास्ता, उसी ने साउथ अफ्रीका का किया बुरा हाल; टीम सिलेक्टर्स को दिया करार जवाब
Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। इस दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं।
इसी टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका ए टीम भारत दौरे पर आई हुई है और अभ्यास के तौर पर इंडिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मुकाबले खेल रही है। इन मुकाबलों में दूसरा टेस्ट चल रहा है, जिसमें उस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसे बीसीसीआई लगातार नजरअंदाज कर रही है।
IND vs SA: इस खिलाड़ी ने किया कमाल
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका ए की टीम पहली पारी में सिर्फ 221 रन ही बना पाई। इस पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए और अफ्रीकी बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

IND vs SA: भारतीय टीम से हैं बाहर
हाल ही में घोषित सीनियर भारतीय टीम के स्क्वाड में प्रसिद्ध कृष्णा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शामिल नहीं किया गया है। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें मौका मिला था, लेकिन इस बार चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। हालांकि, इंडिया ए के लिए खेलते हुए उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है और टीम में वापसी की जोरदार दावेदारी पेश की है।
IND vs SA: कैसा है मुकाबले का हाल
मुकाबले (IND vs SA) की बात करें तो इंडिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन किया और इस पारी में शतक जड़ा। उन्होंने 132 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ए की टीम पहली पारी में 221 रन पर सिमट गई। अफ्रीकी कप्तान एकरमैन ने 134 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने 2-2 विकेट हासिल किए।
Read More Here:
RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट