IND vs SA ODI Series: वनडे में ऋषभ पंत की जगह क्यों मिली केएल राहुल को कप्तानी? सामने आई चौकानें वाली वजह

KL Rahul: BCCI ने रविवार, 23 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा कर दी। जिसमें केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 24 Nov 2025, 03:49 PM
iconUpdated: 24 Nov 2025, 03:58 PM

IND vs SA ODI Series, KL Rahul Captaincy: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में खिंचाव में हो गया था। जिसके कारण वो गुवाहाटी टेस्ट का भी हिस्सा नहीं बन पाए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम मैनजमेंट ने कप्तानी के लिए केएल राहुल पर भरोसा जताया है। राहुल के साथ स्क्वॉड में ऋषभ पंत को भी जगह दी गई है लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कप्तान नहीं बनाया। क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं।

KL Rahul को बनाया वनडे कप्तान

आपको बता दें कि फिलहाल टीम इंडिया ऋषभ पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में टेस्ट मैच खेल रही है। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि जब शुभमन गिल वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो पंत को कप्तानी मिल सकती है। पर बीसीसीआई ने केएल राहुल पर वनडे कप्तानी का भरोसा दिखाया।

IND vs SA ODI Series, KL Rahul Captain
IND vs SA ODI Series, KL Rahul Captain

पंत की जगह KL Rahul क्यों बनें कप्तान?

बीसीसीआई के सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'राहुल की कप्तानी एकतरफा है और इसे अलग से देखा जाना चाहिए।। ऋषभ पंत पर विचार नहीं किया गया क्योंकि उन्होंने पिछले एक साल में केवल एक वनडे मैच खेला है। चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि शुभमन गिल की गर्दन की चोट ठीक हो जाएगी और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ (जनवरी 2026 में 3 वनडे) टीम में वापस आ जाएंगे।'

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल

Read More: Smriti Mandhana: क्या अब पलाश मुच्छल से नहीं होगी शादी? स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम से हटाए वेडिंग पोस्ट; मची खलबली

Sack Gautam Gambhir: 'गौतम गंभीर को बर्खास्त करो', गुवाहाटी टेस्ट के बीच सोशल मीडिया पर छाया ट्रेंड; देखें रिएक्शन

IND vs SA: ‘80-100 रन पहले ही पारी घोषित करें और…’ गुवाहाटी में जीत के लिए ऋषभ पंत को रवि शास्त्री ने दिया सुझाव