SA के खिलाफ ODI सीरीज का आगाज कब? कितने बजे से और कहां खेला जाएगा मुकाबला; एक क्लिक में जानें सारी डिटेल्स

IND vs SA ODI Series: इस खबर में हम आपको भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बारे में सबकुछ बताने वाले हैं। इस सीरीज के मुकाबले कब-कहां और कितने बजे से खेले जाएंगे?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 23 Nov 2025, 11:59 PM

IND vs SA ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया। फिलहाल दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

इस खबर में हम आपको भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बारे में सबकुछ बताने वाले हैं। इस सीरीज के मुकाबले कब-कहां और कितने बजे से खेले जाएंगे?

IND vs SA ODI Series: कब-कहां और कितने बजे से खेला जाएगा मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को होगा। ये मैच रांची में खेला जाएगा। सीरीज सका दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा। आखिरी और तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। ये सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे।

Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma-Virat Kohli

Rohit-Kohli की वापसी

इस वनडे सीरीज से भारतीय फैंस काफी खुश हैं क्योंकि उनके चहेते विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय बाद भारत में वनडे सीरीज खेलते दिखेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने भारत में आखिरी बार फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी।

केएल राहुल को मिली कप्तानी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है। कोलकाता टेस्ट में गर्दन की चोट के कारण शुभमन गिल ने पहले गुवाहाटी टेस्ट मिस किया और अब वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज मिस करने वाले हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल

Read More: Rohit Sharma-Virat Kohli: 10 महीने बाद अपने घर में ODI सीरीज खेलेंगे रोहित-कोहली, पिछली बार कैसा था प्रदर्शन?

संजू से लेकर शमी तक... इन 5 क्रिकेटर्स से टीम सिलेक्टर्स ने ODI सीरीज में फिर फेरा मुंह

IND vs SA: शुभमन गिल-जसप्रीत बुमराह OUT, रोहित-कोहली IN; साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव