गुवाहाटी टेस्ट के बीच BCCI करेगा IND vs SA ODI और T20I स्क्वॉड का ऐलान! इस विकेटकीपर को मिल सकती है वनडे टीम की कप्तानी

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो गई। इसके बाद तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज होगी।

iconPublished: 22 Nov 2025, 09:34 PM
iconUpdated: 22 Nov 2025, 09:48 PM

IND vs SA ODI And T20I Squad Announcement: साउथ अफ्रीका की टीम अभी भारत के दौरे पर है, जहाँ दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट खेल रही हैं। इसके बाद, भारत और साउथ अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे। साउथ अफ्रीका ने अपनी वनडे और टी20 टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि, फैंस बेसब्री से भारतीय टीम का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 0-1 से पीछे चल रहा है, पहला टेस्ट हार चुका है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जा रहा है।

भारत की टीम की घोषणा कब होगी?

गुवाहाटी टेस्ट शुरू होने से ठीक एक दिन पहले, यानी 21 नवंबर को साउथ अफ्रीका ने अपनी वनडे और टी20 टीम घोषित कर दी। वनडे टीम की कमान टेम्बा बावुमा को मिली है, जबकि टी20 टीम की कप्तानी एडन मार्करम करेंगे। उधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई भारत की वनडे और टी20 टीम का ऐलान 23 नवंबर को कर सकता है। लेकिन परेशानी ये है कि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर चोट की वजह से टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि भारतीय वनडे टीम की कप्तानी कौन करेगा?

कौन करेगा भारतीय वनडे टीम की कप्तानी?

वनडे टीम की कप्तानी पर असमंजन बना हुआ है, क्योंकि नियमित कप्तान शुभमन गिल अभी तक गर्दन की चोट से उबर नहीं पाए हैं और उनके खेलने की संभावना कम है। उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी गंभीर रूप से चोटिल होकर सीरीज से बाहर माने जा रहे हैं। ऐसे में कप्तानी की दौड़ केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच मानी जा रही है। हालांकि चयनकर्ता पंत के हाल के वनडे अनुभव की कमी पर भी विचार कर रहे हैं।

IND vs SA व्हाइट बॉल सीरीज शेड्यूल

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) का पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में होगा। इसके बाद दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। और तीसरा वनडे मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में होगा।

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 11 दिसंबर को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में बने महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। तीसरा टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Read More Here:

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर

IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट