IND vs SA: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से स्टार ऑलराउंडर बाहर; BCCI ने दी जानकारी

IND vs SA: टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए है।

iconPublished: 12 Nov 2025, 10:04 PM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 11:34 PM

IND vs SA 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को कोलकाता टेस्ट से रिलीज कर दिया गया है। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रेड्डी अब राजकोट में इंडिया ए टीम से जुड़ेंगे, जो इस समय दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज़ खेल रही है।

14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट (IND vs SA) खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले टीम से रेड्डी का बाहर होना भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए एक अहम फैसला माना जा रहा है। यह कदम उनकी मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

IND vs SA: जानें क्यों लिया गया फैसला

नीतीश रेड्डी बीते कुछ दिनों से ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया के साथ अभ्यास शिविर में हिस्सा ले रहे थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बीच में ही रिलीज करने का निर्णय लिया। सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि पहले टेस्ट की संभावित प्लेइंग इलेवन में उनके शामिल होने की संभावना बहुत कम थी।

IND vs SA: राजकोट के लिए रवाना हुए नीतीश रेड्डी

रिपोर्ट्स के अनुसार, 22 वर्षीय आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर इस हफ्ते की शुरुआत में ही राजकोट रवाना हो गए। वहां वे दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ लिस्ट ए और अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। इस कदम का मकसद उन्हें ज्यादा मैच प्रैक्टिस और फिटनेस हासिल करने का मौका देना है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में चोटों ने उनके करियर की रफ्तार को थोड़ा धीमा किया है।

Nitish Kumar Reddy, N Jagadeesan, Ravindra Jadeja, Mohammed Siraj and Axar Patel party with the series trophy, India vs West Indies, 2nd Test, Delhi, 5th Day, October 14, 2025

IND vs SA: प्लेइंग 11 में नहीं बन रही थी जगह

टीम इंडिया के सहायक कोच रायन टेन डोशाटे ने 12 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगभग साफ कर दिया था कि रेड्डी पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने संकेत दिए थे कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। जुरेल की लगातार फॉर्म और विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन के कारण उनका चयन तय माना गया।

रेड्डी का टीम से हटना भारत के लिए संयोजन तय करने में भी राहत का विषय है, क्योंकि इस सीरीज़ में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी ऑलराउंडर पहले से उपलब्ध हैं। वहीं, रेड्डी का फोकस अब इंडिया ए टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन कर फॉर्म और आत्मविश्वास दोनों वापस पाने पर होगा।

Read more: Jitesh Sharma Exclusive: जितेश शर्मा ने RCB vs CSK की 'राइवलरी' पर तोड़ी चुप्पी, SPORTS YAARI पर दिया चौंकाने वाला जवाब

Jitesh Sharma Exclusive: रोहित-कोहली-धोनी के आगे एबी डिविलियर्स को क्यों चुना? SPORTS YAARI पर जितेश शर्मा ने बताई वजह

गिलक्रिस्ट या धोनी, किस विकेटकीपर के फैन है जितेश शर्मा? Jitesh Sharma ने SPORTS YAARI के साथ शेयर की MS Dhoni से मिली खास सलाह