IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट से पहले नीतीश रेड्डी को टीम इंडिया में वापस बुलाया गया है। शुभमन गिल की फिटनेस संदिग्ध होने के कारण रेड्डी को बैकअप विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले नीतीश रेड्डी की स्क्वाड में हुई एंट्री, शुभमन गिल की ले सकते है जगह!
IND vs SA, Nitish Reddy added to Indian squad: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने एक अहम कदम उठाते हुए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को स्क्वाड में वापस बुला लिया है। पहले टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल की गर्दन की चोट ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है, और इसी वजह से रेड्डी को दोबारा टीम से जुड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
रेड्डी को कुछ दिन पहले टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया था, ताकि वह साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए की वनडे सीरीज में हिस्सा ले सकें। लेकिन जैसे ही गिल की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हुए, टीम मैनेजमेंट ने तुरंत उन्हें वापसी के लिए बुला लिया। यह फैसला बताता है कि गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया अपने बैकअप विकल्पों को मजबूत रखना चाहती है।
IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेंगे नीतीश रेड्डी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश रेड्डी मंगलवार को ईडन गार्डन्स में होने वाले वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेंगे। बीसीसीआई ने पहले ही संकेत दे दिया था कि रेड्डी दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। भारत ए के साथ खेलते हुए रेड्डी ने दो लिस्ट ए मैचों में हिस्सा लिया। पहले मैच में उन्होंने 37 रन बनाए और गेंदबाजी में 18 रन देकर एक विकेट लिया था। हालांकि दूसरे मैच में उन्हें बैट और बॉल दोनों से मौका नहीं मिला। टेस्ट टीम में वापसी का मतलब है कि वह 19 नवंबर को भारत ए के लिए होने वाले तीसरे मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

IND vs SA: शुभमन गिल की चोट ने बढ़ाई टीम की चिंता
पहले टेस्ट के दौरान शुभमन गिल को अचानक गर्दन में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि बाद में उन्हें छुट्टी मिल गई, लेकिन उनकी फिटनेस पर अब भी सवाल कायम हैं। यही वजह है कि रेड्डी को बैकअप विकल्प के तौर पर बुलाया गया है।
IND vs SA: पहले टेस्ट से क्यों रिलीज किए गए थे रेड्डी?
मैनेजमेंट ने पिच और टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए रेड्डी को पहले टेस्ट से रिलीज किया था। टीम चाहती थी कि वह लगातार मैच खेलते रहें और गेंदबाज़ी की लय को बनाए रखें। अब जबकि गिल का खेलना संदिग्ध है, भारत को बल्लेबाजी में मजबूती की जरूरत पड़ सकती है। टीम के पास देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन जैसे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन एक और लेफ्ट-हैंडर शामिल करना मैनेजमेंट के प्लान में नहीं दिख रहा। ऐसे में रेड्डी एक संतुलित विकल्प के तौर पर उभरते हैं।

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट होगा निर्णायक
सीरीज (IND vs SA) का दूसरा और आखिरी मैच 22 नवंबर से शुरू होगा और भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होगा। कप्तान शुभमन गिल की फिटनेस टीम की सबसे बड़ी चिंता है। वहीं नीतीश रेड्डी को लेकर टीम मैनेजमेंट की उम्मीदें बढ़ती दिख रही हैं।
READ MORE HERE: