IND vs SA 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा, आइए जानते है आप इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते है।
IND vs SA Live Streaming: सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी सूर्या एंड कंपनी, कहां फ्री में देख सकेंगे चौथे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग?
IND vs SA 4th T20I Live Streaming details: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। इस सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। सीरीज का चौथा मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
इकाना के इसी मैदान पर टीम इंडिया अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है, ऐसे में टीम को उम्मीद होगी कि वह इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम कर ले। आइए जानते हैं कि इस अहम मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
IND vs SA: हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल 34 मैच हुए हैं, जिसमें भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। टीम इंडिया ने इन 34 मुकाबलों में से 21 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को 12 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।

IND vs SA: कब और कहां होगा मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 17 दिसंबर, बुधवार को खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। मुकाबले का टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे किया जाएगा।
IND vs SA: कैसे देखें मुकाबला लाइव
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। वहीं मोबाइल या अन्य डिजिटल डिवाइस पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर यह मुकाबला फ्री में भी देखा जा सकता है।

IND vs SA: टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अभिषके शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, शहबाज़ अहमद, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।
IND vs SA: टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
एडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, क्विंटन डिकॉक, ट्रिस्टन स्टब्स, डानोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, क्वेना मफाका, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज और लुंगी नगिदी।