IND vs SA: साउथ अफ्रीका कोच के गिड़गिड़ाने वाले बयान पर भड़के भारतीय दिग्गज, दिया बड़ा और अहम संदेश

IND vs SA: साउथ अफ्रीका कोच शुकरि कॉनराड के ग्रोवेल बयान ने क्रिकेट जगत में विवाद खड़ा कर दिया है। उनके विवादित शब्दों पर भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले, चेतेश्वर पुजारा और आकाश चोपड़ा भड़क उठे

iconPublished: 26 Nov 2025, 09:58 AM
iconUpdated: 26 Nov 2025, 10:08 AM

IND vs SA, India reply to grovel comment by South African coach: साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुकरि कॉनराड के ‘grovel’ वाले बयान ने भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के माहौल में अचानक सनसनी भर दी है। गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम चाहती थी कि भारत “वाकई में ग्रोवल करे” यानी लंबा समय मैदान में बिताने के लिए मजबूर हो। य

यही वजह है कि इस टिप्पणी ने भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों अनिल कुंबले, चेतेश्वर पुजारा और आकाश चोपड़ा को नाराज़ कर दिया। कॉनराड ने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने यह शब्द टोनी ग्रेग की 1976 की कुख्यात टिप्पणी से लिया जब वेस्ट इंडीज़ पर ऐसा कहा गया था और उसके बाद क्लाइव लॉयड की टीम ने इंग्लैंड को 3–0 से ध्वस्त कर दिया था।

IND vs SA: अनिल कुंबले का सख्त संदेश

अनिल कुंबले ने इस बयान को बेहद अनुचित बताते हुए कहा कि ऐसी भाषा आधुनिक क्रिकेट में कहीं फिट नहीं बैठती। उन्होंने याद दिलाया कि 50 साल पहले इसी शब्द ने दुनिया भर में विवाद खड़ा कर दिया था। कुंबले ने कहा, “इतिहास इस शब्द से जुड़ा है। जब आप जीत रहे हों, तब जरूरत विनम्र रहने की होती है, न कि ऐसे बयान देने की। मुझे उम्मीद नहीं थी कि कोच या सपोर्ट स्टाफ इस तरह की भाषा इस्तेमाल करेंगे।”

Image

IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा ने भी किया विरोध

चेतेश्वर पुजारा ने स्वीकार किया कि यह बयान टीम इंडिया को चोट पहुंचाने वाला है, लेकिन जोर दिया कि इसका जवाब मैदान पर देना चाहिए, न कि शब्दों में। उन्होंने कहा, “यह बात टीम को जरूर खलेगी, लेकिन इसका सबसे अच्छा जवाब है क्रीज पर टिकना, तीन सेशन खेलना, साझेदारियां बनाना। हम इस स्थिति में इसलिए हैं क्योंकि हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। बयान का जवाब खेल से दिया जाता है।”

Pujara the TV pundit too plays with a straight bat | Cricket

IND vs SA: आकाश चोपड़ा का वार

आकाश चोपड़ा ने कॉनराड के बयान को सीधे ऐतिहासिक नस्लीय विवाद से जोड़ते हुए कहा कि टीम इंडिया को समझना चाहिए कि ‘ग्रोवल’ शब्द का मतलब कितना भारी है। उन्होंने पोस्ट किया, “‘हम चाहते थे कि इंडिया ग्रोवल करे’ यह कहा है SA कोच ने। उम्मीद है टीम इंडिया ड्रेसिंग रूम इस शब्द का इतिहास समझे और याद करे कि पहले जब यह कहा गया था तब क्या हुआ था।”

Read More: 'हम चाहते थे टीम इंडिया गिड़गिड़ाए...' गुवाहाटी टेस्ट के दौरान साउथ अफ्रीकी कोच ने दिया ऐसा बयान, सुनकर हर भारतीय का खौलेगा खून

'अगर नीतीश रेड्डी ऑलराउंडर हैं तो मैं...' गुवाहाटी टेस्ट में Nitish Reddy का गेम देख पूर्व क्रिकेटर ने खोया आपा, उड़ा डाली धज्जियां

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में हार की कगार पर भारत, माथे पर लगेगा बड़ा कलंक! दांव पर 30 साल पुराना रिकॉर्ड