IND vs SA: शुभमन गिल-जसप्रीत बुमराह OUT, रोहित-कोहली IN; साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव

IND vs SA ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जहां एक ओर फैंस को रोहित-कोहली की वापसी देखने को मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 23 Nov 2025, 07:05 PM
iconUpdated: 23 Nov 2025, 07:16 PM

IND vs SA ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया। शुभमन गिल की गौरमौजूदगी में केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) में जहां एक ओर फैंस को रोहित-कोहली की वापसी देखने को मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में क्या-क्या बड़े बदलाव किए गए हैं, आइए एक नजर देखते हैं।

IND vs SA ODI Series: केएल राहुल बने कप्तान

शुभमन गिल इंजरी के चलते इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। गिल के ना होने पर टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है। राहुल के ऊपर टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी होगी। राहुल इससे पहले भारत की 12 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से टीम को 9 में जीत नसीब हुई है।

Image

रोहित-कोहली के साथ इन खिलाड़ियों को मिली जगह

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर इस वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। गिल और अय्यर चोटिल हैं, जबकि हार्दिक पांड्या भी अभी तक अपनी इंजरी से उबर नहीं सके हैं। यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। यशस्वी को शुभमन गिल की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। वहीं, पंत को श्रेयस अय्यर के स्थान पर मौका मिला है।

Image

गायकवाड़ और तिलक वर्मा की एंट्री

साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से गदर मचाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ पर भी सिलेक्टर्स ने भरोसा दिखाया है। इसके साथ ही तिलक वर्मा को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में रखा गया है।

Ruturaj Varma and Tilak Varma
Ruturaj Varma and Tilak Varma

IND vs SA ODI Series: बुमराह-सिराज OUT

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। तेज गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह के हाथों में सौंपी गई है। वहीं, उनका साथ प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा देते हुए दिखाई देंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल

Read More: 'पापा के बिना नहीं करेंगी शादी...' पलाश मुच्छल संग फेरों से पहले Smriti Mandhana के पिता का आया हार्ट अटैक, शादी पोस्टपोन

IND vs SA ODI: इस तारीख को दिखेगा रोहित शर्मा और विराट कोहली का एक्शन, BCCI ने कर दिया टीम का एलान

705 दिन बाद टीम इंडिया में वापसी को तैयार ये धाकड़ बल्लेबाज