IND vs SA: गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम को एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है, टेस्ट के बाद अब टी20 में दाग लगा है।
IND vs SA: गौतम गंभीर की कोचिंग पर लगा एक और महादाग! टेस्ट के बाद टी20 में सबसे बड़ी हार
Table of Contents
IND vs SA, Another huge loss under Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच न्यू चंडीगढ़ में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 51 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम की कड़ी आलोचना हो रही है।
टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद उम्मीद थी कि गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करेगी, लेकिन यहां भी भारतीय टीम बड़ी मात खा गई। यह हार टी20 इंटरनेशनल में घरेलू सरज़मीं पर भारत की सबसे बड़ी हार के तौर पर दर्ज हुई है।
IND vs SA: भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ एक और शर्मनाक रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को 51 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी। यह हार घरेलू सरज़मीं पर भारत की टी20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी हार साबित हुई। इससे पहले भारत की घर पर सबसे बड़ी हार भी साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ 2022 में आई थी, जब टीम इंडिया 49 रनों से मुकाबला हार गई थी।
IND vs SA: कैसा रहा मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन यह निर्णय भारी पड़ गया। साउथ अफ्रीका ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। क्विंटन डिकॉक ने शानदार 90 रनों की पारी खेली, जबकि अन्य बल्लेबाजों ने भी अहम योगदान दिया, जिसकी मदद से मेहमान टीम ने 213 रन का विशाल स्कोर बना दिया। 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही। किसी भी बल्लेबाज़ ने बड़ी पारी नहीं खेली और टीम इंडिया 51 रनों से यह मुकाबला हार गई।

IND vs SA: टेस्ट सीरीज में मिली थी करारी हार
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी दौरे में टीम इंडिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा था। यह पहली बार था जब भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश किया। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की खूब आलोचना हुई थी।