IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला के मैदान में तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाने वाला है, आइए जानते है इस मुकाबले में पिच का क्या हाल रहने वाला है।
IND vs SA: धर्मशाला में साउथ अफ्रीका से आज तक नहीं जीता भारत, तीसरे टी20 में किसका देगी पिच साथ?
IND vs SA 3rd T20I Pitch report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। दो मुकाबले खत्म होने के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है और अब सभी की निगाहें तीसरे टी20 पर टिकी हैं, जो 14 दिसंबर को धर्मशाला के खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। पहाड़ों के बीच बसे इस मैदान पर क्रिकेट का रोमांच अलग ही रंग दिखाता है।
हालांकि, धर्मशाला भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक लकी साबित नहीं हुआ है। यहां दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक ही टी20 मुकाबला खेला गया है और उसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में तीसरे टी20 में भारतीय टीम के सामने इतिहास बदलने की बड़ी चुनौती होगी।
IND vs SA: धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में 2 अक्टूबर 2015 को टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था, जो इस मैदान का पहला टी20 मैच भी था। उस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 199 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने 66 गेंदों में 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी, जबकि विराट कोहली ने 27 गेंदों पर 43 रन जोड़े थे।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। जेपी ड्युमिनी ने 68, एबी डिविलियर्स ने 51 और हाशिम अमला ने 36 रनों की अहम पारियां खेलकर भारत को सात विकेट से हार का स्वाद चखाया था।
IND vs SA: धर्मशाला में रन चेज करने वाली टीमों का पलड़ा भारी
धर्मशाला का मैदान आमतौर पर रन चेज करने वाली टीमों के लिए मुफीद माना जाता है। यहां अब तक रात में खेले गए पांच टी20 मुकाबलों में से चार में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। साउथ अफ्रीका के अलावा ओमान ने आयरलैंड को दो विकेट से हराया, जबकि भारत ने श्रीलंका को सात विकेट और छह विकेट से मात दी है। हालांकि, 2016 में बांग्लादेश ने ओमान के खिलाफ यहां लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था। इन आंकड़ों से साफ है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

IND vs SA: धर्मशाला में सर्वोच्च और न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड
धर्मशाला में टी20 इंटरनेशनल का सर्वोच्च स्कोर साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज है। प्रोटियाज टीम ने 2015 में भारत के खिलाफ तीन विकेट पर 200 रन बनाए थे, जो अब तक इस मैदान का इकलौता 200+ स्कोर है। इसके बाद भारत का 199 और 186 रनों का स्कोर आता है। वही धर्मशाला में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम है। आयरिश टीम ने यहां एक मुकाबले में सात विकेट पर सिर्फ 47 रन बनाए थे।