गौतम गंभीर की कोचिंग में 40 साल बाद बना 'शर्मनाक रिकॉर्ड', लगातार 2 सीरीज में मिली हार; ऋषभ पंत सबसे खराब कप्तान

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को 408 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी, जो उसके टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी रन-अंतर वाली पराजय है। वही 40 साल में भारत के लिए एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

iconPublished: 26 Nov 2025, 01:53 PM
iconUpdated: 26 Nov 2025, 02:07 PM

IND vs SA, Worst Record for Team India: साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी के मैदान में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को 408 रनों की करारी हार देकर इतिहास रच दिया। शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्रोटियाज़ टीम ने भारत को सीरीज़ में 2-0 से व्हाइटवॉश किया, जो किसी भी विदेशी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट जीतकर बढ़त बनाई थी और अब गुवाहाटी में मिली विशाल जीत के साथ उन्होंने 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का बड़ा कारनामा कर दिखाया। वहीं, इस हार के साथ टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

IND vs SA: गौतम गंभीर की कोचिंग में शर्मनाक रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद अस्थिर रहा है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण है कि टीम इंडिया ने 2 सालों में दूसरी बार अपनी घरेलू टेस्ट सीरीज़ गंवाई है। पिछले साल भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में सीरीज हार गया था और अब साउथ अफ्रीका ने भी भारतीय सरज़मीं पर 2-0 से व्हाइटवॉश कर दिया है।

Happy birthday, happy coach, as experienced by Gautam Gambhir, India vs West Indies, 2nd Test, Delhi, 5th Day, October 14, 2025

हैरानी की बात यह है कि दोनों ही अवसरों पर टीम इंडिया को अपने घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारत ने घर पर लगातार दो साल दो टेस्ट सीरीज करीब चार दशक पहले गवाई थी। भारत को इस तरह की बैक-टू-बैक हार 1983–84 और 1984–85 में मिली थीं पहले 1983 में वेस्टइंडीज ने भारत को हराया था, और फिर अगले सीजन में इंग्लैंड ने भी भारतीय टीम को घरेलू सीरीज में मात दी थी।

IND vs SA: ऋषभ पंत की कप्तानी में सबसे बड़ी हार

ऋषभ पंत इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे, जहां उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। इस मैच में भारत को अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया यह मुकाबला 408 रनों से हार गई, जबकि इससे पहले भारत की सबसे बड़ी हार नागपुर में 342 रनों की दर्ज हुई थी।

Rishabh Pant gave Washington Sundar a long spell, India vs South Africa, 2nd Test, Guwahati, 4th day, November 25, 2025

IND vs SA: कैसा रहा मुकाबले का हाल

दूसरे टेस्ट मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 201 रनों पर ही सिमट गई। इससे प्रोटियाज़ टीम को विशाल बढ़त मिली। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 250 रन बनाकर भारत को 549 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम दूसरी पारी में भी बुरी तरह फ्लॉप रही और सिर्फ 140 रनों पर ढेर होकर मुकाबला हार गई।

Read More: 'हम चाहते थे टीम इंडिया गिड़गिड़ाए...' गुवाहाटी टेस्ट के दौरान साउथ अफ्रीकी कोच ने दिया ऐसा बयान, सुनकर हर भारतीय का खौलेगा खून

'अगर नीतीश रेड्डी ऑलराउंडर हैं तो मैं...' गुवाहाटी टेस्ट में Nitish Reddy का गेम देख पूर्व क्रिकेटर ने खोया आपा, उड़ा डाली धज्जियां

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में हार की कगार पर भारत, माथे पर लगेगा बड़ा कलंक! दांव पर 30 साल पुराना रिकॉर्ड