IND vs SA: साउथ अफ्रीका को पांचवें टी20 में 30 रनों से हराकर भारत ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका को हराते ही भारत ने बनाया नया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त
IND vs SA T20I series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नया इतिहास रच दिया। 30 रनों की जीत के साथ भारत ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली और घरेलू क्रिकेट में अपनी बादशाहत को और मजबूत किया। यह मुकाबला बल्लेबाजी और गेंदबाजी—दोनों ही मोर्चों पर भारत के दबदबे की कहानी कहता नजर आया।
हाल के महीनों में भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज जीत उसी सुनहरे दौर की एक और झलक रही।
IND vs SA: भारतीय टीम ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
इस जीत के साथ भारत ने टी20 इंटरनेशनल में घर पर लगातार 9वीं बाइलेटरल सीरीज जीत ली। यह कारनामा 2022 से 2025 के बीच हुआ है, जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 2006 से 2010 के बीच अपने घर पर लगातार 8 बाइलेटरल टी20 सीरीज जीती थीं, जबकि भारत अब इस सूची में शीर्ष पर पहुंच चुका है।

IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने लगाया दमदार अर्धशतक
भारतीय पारी की शुरुआत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने की और पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इसके बाद तिलक वर्मा ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। निचले क्रम में हार्दिक पांड्या ने तूफानी अंदाज दिखाया और सिर्फ 25 गेंदों में 63 रन ठोक दिए, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। इन्हीं पारियों की बदौलत भारत 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

IND vs SA: वरुण चक्रवर्ती ने झटके चार विकेट
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 65 रन जरूर बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट चटकाए और मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। जसप्रीत बुमराह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने एक-एक सफलता हासिल की। इसी दमदार प्रदर्शन के साथ भारत ने साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर नया इतिहास अपने नाम कर लिया।