IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने कोच गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव को सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर चेतावनी दी है।
IND vs SA: कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को किसने दी वॉर्निंग? जसप्रीत बुमराह से जुड़ा है कनेक्शन
Table of Contents
Warning for Team India ahead of IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया सिर्फ एक और बाइलेटरल मुकाबला नहीं मान रही। अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारी के लिहाज़ से यह सीरीज बेहद अहम है। ऐसे में टीम के कॉम्बिनेशन, गेंदबाजी की रणनीति और बड़े खिलाड़ियों की वापसी पर हर किसी की नज़र टिकी हुई है।
इसी बीच पूर्व विकेटकीपर बल्कि पार्थिव पटेल ने कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को एक तरह की “चेतावनी” देते हुए कहा है कि इस सीरीज में लिए गए फैसले भारत की विश्वकप की दिशा तय करेंगे और इसका सबसे बड़ा कनेक्शन जसप्रीत बुमराह के उपयोग से है।
IND vs SA: पार्थिव पटेल ने जसप्रीत बुमराह को लेकर जताई चिंता
पार्थिव पटेल ने साफ कहा कि यह सीरीज भारत के लिए “महत्वपूर्ण तैयारी” है और साउथ अफ्रीका जैसी उपविजेता टीम के खिलाफ रणनीतियां और भी अहम हो जाती हैं। उनकी सबसे बड़ी चिंता यही है कि भारत जसप्रीत बुमराह का उपयोग कैसे करेगा। उन्होंने बताया कि एशिया कप से लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे तक भारत लगातार बुमराह के पहले तीन ओवर पावरप्ले में इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में उनके पास डेथ में सिर्फ एक ओवर बचता है। पार्थिव के मुताबिक अगर भारत यही प्लान जारी रखता है, तो फिर अर्शदीप सिंह को डेथ में बुमराह का पार्टनर बनना ही होगा, वरना मैच फिसल सकता है।

IND vs SA: हार्दिक पांड्या की वापसी से जुड़े हैं टीम बैलेंस के सारे समीकरण
बुमराह की उपयोगिता के बाद पार्थिव ने दूसरा बड़ा मुद्दा उठाया हार्दिक पांड्या की फिटनेस और फॉर्म पर उठाया। उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट में सफल वापसी के बाद हार्दिक का रोल टीम बैलेंस में निर्णायक होगा। हार्दिक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान देते हैं, साथ ही उनके अनुभव से युवा खिलाड़ियों को भी दिशा मिलती है। पार्थिव के अनुसार, “यदि हार्दिक पूरी लय में वापस आते हैं तो भारत के मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी कॉम्बिनेशन दोनों मजबूत हो जाएंगे।”
IND vs SA: टॉप ऑर्डर में ‘सीज़न के खिलाड़ी’ अभिषेक शर्मा पर निगाहें
पार्थिव के विश्लेषण में सबसे मजबूत प्रशंसा अभिषेक शर्मा को मिली। उनके मुताबिक अभिषेक इस समय “सीज़न के खिलाड़ी” हैं लगातार रन बना रहे हैं, बड़ी पारियां खेल रहे हैं और छक्कों की बारिश कर रहे हैं। एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया दौरे में वे टॉप स्कोरर रहे और मौजूदा समय में नंबर-1 टी20 बल्लेबाज़ के तौर पर भी उनकी चर्चा है। पार्थिव मानते हैं कि इस सीरीज में भारत की सफलता काफी हद तक अभिषेक की तेज़ शुरुआत पर निर्भर करेगी।
टी20 सीरीज से पहले किस भारतीय क्रिकेटर से डरी साउथ अफ्रीका? खौफ खाए कप्तान ने बोल डाली ये बड़ी बात