IND vs SA: हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल की फिटनेस पर अपडेट दिया है।

iconPublished: 08 Dec 2025, 04:12 PM
iconUpdated: 08 Dec 2025, 04:17 PM

IND vs SA, Suryakumar Yadav on Hardik-Shubman fitness: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को दो बड़ी राहतें मिली हैं। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल दोनों पूरी तरह फिट होकर वापसी को तैयार हैं। यह अपडेट खुद भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की, जिससे टीम कॉम्बिनेशन और रणनीति को लेकर कई द्वार खुल गए हैं।

गौरतलब है कि यह सीरीज (IND vs SA) भारत के लिए केवल फॉर्म टेस्ट नहीं, बल्कि अगले साल होने वाले बड़े टूर्नामेंटों की दिशा तय करने वाली होने वाली है। ऐसे में दो मुख्य खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देती है। कटक में होने वाले पहले मुकाबले में दोनों खिलाड़ी मैदान पर वापसी करते दिखेंगे, जिससे टीम की बल्लेबाजी और ऑलराउंड विकल्प काफी मजबूत होंगे।

IND vs SA: सूर्या ने शुभमन और हार्दिक की वापसी पर क्या कहा

सूर्यकुमार यादव ने सामने आकर साफ कर दिया कि “शुभमन और हार्दिक दोनों पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।” हार्दिक की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि एशिया कप में नई गेंद के साथ उनकी मौजूदगी ने टीम को कई नए कॉम्बिनेशन दिए थे। सूर्या ने आगे कहा, “अनुभव की अहमियत हमेशा रहती है, और हार्दिक के आने से टीम बेहद संतुलित दिखती है।” कप्तान के इस बयान ने संकेत दे दिया कि टीम हार्दिक को बतौर प्रमुख ऑलराउंडर इस्तेमाल करने के मूड में है।

Image

IND vs SA: हार्दिक पंड्या की वापसी कैसी रही थी

हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में क्वाड्रिशेप्स इंजरी के बाद करीब ढाई महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। वापसी के लिए उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से फिटनेस साबित की। एक मैच में तो उन्होंने 42 गेंद में नाबाद 77 रन ठोककर अपनी पुरानी लय का दमदार नमूना पेश किया। गेंदबाज़ी में भी उन्होंने लगातार चार-चार ओवर फेंककर टीम इंडिया को भरोसा दिलाया कि वे टी20 फॉर्मेट के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

IND vs SA: शुभमन गिल की फिटनेस और भूमिका

शुभमन गिल की वापसी भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक खबर मानी जा रही है। गर्दन के खिंचाव से उबरने के बाद उन्हें सीधे टी20 सीरीज में मौका मिला है। टीम प्रबंधन जानता है कि गिल की तकनीक और स्ट्राइक रोटेशन क्षमता पावरप्ले में टीम को स्थिरता देती है। आने वाली सीरीज उनके लिए खुद को फिर से स्थापित करने का अच्छा मौका है, खासकर तब जब टीम में ओपनिंग के लिए विकल्पों की भरमार है।

Read More: चोट से लौटे हार्दिक पांड्या ने कटक स्टेडियम में किया सोलो मैच प्रैक्टिस, सोशल मीडिया पर PHOTO वायरल

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Smriti Mandhana-Palash Muchhal: शादी टूटी, किया अनफॉलो; स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम से मिटाया पलाश मुच्छल का नामों-निशान