IND vs SA 2nd Test: अगर गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिलती है तो भारतीय क्रिकेट पर बड़ा कलंक लग सकता है और साथ ही साथ 30 साल पुराना रिकॉर्ड भी चकनाचूर हो सकता है।
IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में हार की कगार पर भारत, माथे पर लगेगा बड़ा कलंक! दांव पर 30 साल पुराना रिकॉर्ड
Table of Contents
IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया हार की दहलीज पर खड़ी है। गुवाहाटी में अब भारत को जीत के लिए एक बड़े चमत्कार की जरूरत होगी।
कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत (IND vs SA) को 30 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि प्रोटियाज इस सीरीज को क्लीन स्वीप कर सकते हैं। अगर गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिलती है तो भारतीय क्रिकेट पर बड़ा कलंक लग सकता है और साथ ही साथ 30 साल पुराना रिकॉर्ड भी चकनाचूर हो सकता है।
IND vs SA: भारतीय क्रिकेट पर लग सकता है बड़ा कलंक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। न तो कोलकाता टेस्ट में कोई भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना सके और न ही गुवाहाटी की पहली पारी में रन निकल पाए। इस सीरीज (IND vs SA Test Series) में अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया है।

भारत का 30 साल का रिकॉर्ड निशाने पर
अब अगर दूसरी पारी में भी कोई भारतीय बल्लेबाज 100 का आंकड़ा नहीं छू पाते हैं, तो लगभग 30 साल में पहली बार ऐसा होगा जब भारत अपनी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेले और एक भी भारतीय बल्लेबाज शतक न लगाए। टीम इंडिया इस शर्मनाक रिकॉर्ड से बचना चाहेगी। गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में भी भारतीय टीम सिर्फ 201 रन बना सकी। यशस्वी जायसवाल के अलावा अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज 50 का आंकड़ा तक नहीं छू पाया है। ऐसे में अब चौथी पारी में शतक लगना काफी मुश्किल लग रहा है।
View this post on Instagram
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का हाल
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 27 रन के अंदर दो विकेट (यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल) गंवा चुकी है। गुवाहाटी टेस्ट के 5वें और आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 522 रनों की जरूरत होगी तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को सिर्फ 8 विकेट की।
स्मृति या पलाश... किसने की शादी पोस्टपोन? Palash Muchhal की मां ने बड़े राज पर से उठाया पर्दा