IND vs SA: लखनऊ में चौथा मैच कोहरे के कारण रद्द हो गया था। अब सबकी नजर अहमदाबाद टी20 पर है। इसमें टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का पार्टनर बदल सकता है। कौन हो सकता है अभिषेक शर्मा का पार्टनर, आइए जानते हैं।
IND vs SA: अहमदाबाद में बदलेगा अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार! 'आर या पार' मुकाबले में कौन करेगा ओपनिंग?
Table of Contents
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले और तीसरे मैच में जीती थी।
साउथ अफ्रीका को दूसरे मुकाबले में सफलता मिली थी। लखनऊ में चौथा मैच कोहरे के कारण रद्द हो गया था। अब सबकी नजर अहमदाबाद टी20 पर है। इसमें टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का पार्टनर बदल सकता है। कौन हो सकता है अभिषेक शर्मा का पार्टनर, आइए जानते हैं-
IND vs SA: शुभमन गिल को पैर में लगी चोट
शुभमन गिल के पैर में चोट लगने के बाद पूरी तरह फिट होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को अपने पहले पसंद के ओपनर से आगे देखना पड़ सकता है। इस स्थिति में संजू सैमसन का नाम पक्का है। अगर गिल शुक्रवार, 19 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच से बाहर हो जाते हैं, तो विकेटकीपर-बल्लेबाज के टॉप ऑर्डर में अपनी पसंदीदा भूमिका में लौटने की उम्मीद है।
🚨 Shubman Gill to be rested in Lucknow today due to a foot injury #INDvSA pic.twitter.com/wIjwAFTMZC
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 17, 2025
कौन होगा अभिषेक शर्मा का ओपनिंग पार्टनर?
सैमसन की वापसी की संभावना पूरी तरह से नई नहीं है। सीरीज के दौरान गिल के पैर में चोट लगने के बाद लखनऊ में चौथे टी20 के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की पहले से ही काफी चर्चा थी। सैमसन को काफी हद तक उपकप्तान की जगह लेने और पारी की शुरुआत करने के लिए चुना गया था।

ये एक ऐसी भूमिका है जिसमें उन्होंने T20 क्रिकेट में अपनी सबसे लगातार सफलता हासिल की है। सैमसन इस सीरीज में एक बार भी नहीं खेल पाए और उन्हें बाहर बैठना पड़ा। वो अहमदाबाद में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
IND vs SA: कैसा होगी टीम इंडिया का ऑर्डर?
अभिषेक-संजू के बाद सूर्यकुमार यादव के तीसरे नंबर पर बने रहने की उम्मीद है। कप्तान ने कहा है कि उनका खराब फॉर्म फॉर्म से ज्यादा टाइमिंग की बात है और आखिरी टी20 उन्हें लय वापस पाने का एक और मौका देगा। तिलक वर्मा ने पक्के प्रदर्शन से चौथे नंबर पर अपनी जगह पक्की कर ली है। शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या और जितेश शर्मा मिडिल-ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे, जिससे टीम में गहराई और तेजी आएगी।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के स्पिन अटैक को लीड करने की उम्मीद है। बुमराह की मौजूदगी पक्की नहीं है क्योंकि वह निजी कारणों से तीसरा टी20 नहीं खेल पाए थे। वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए भारत अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को फ्रंटलाइन पेसर के तौर पर रख सकता है।
Read More: कब और कितने बजे रिलीज होगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन स्क्वॉड?